Get App

IND vs BAN Highlights: टीम इंडिया के यंग ब्रिगेड में फिर दिखाया कमाल, 41 रनों से जीता मुकाबला

IND vs BAN Highlights: एशिया कप 2025 सुपर फोर मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए और 169 का लक्ष्य दिया। जवाब में बांग्लादेश की टीम 19 ओवर तक 126 रन पर 9 विकेट खो चुकी थी और आखिरी ओवर में उसे 43 रन की दरकार थी, लेकिन तिलक वर्मा के ओवर में सिर्फ 1 रन बना और पूरी टीम 19.3 ओवर में 127 रन पर ढेर हो गई

Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 12:22 AM
IND vs BAN Highlights: टीम इंडिया के यंग ब्रिगेड में फिर दिखाया कमाल, 41 रनों से जीता मुकाबला
India vs Bangladesh Highlights: सुपर फोर मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हराया

IND vs BAN Highlights: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने जगह बना ली है। भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। बता दें कि इस मैच भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए और बांग्लादेश को 169 रन का टारगेट दिया। जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 19.3 ओवर में 127 रन पर सिमट गई और भारत ने इस मैच में आसान जीत दर्ज की।

अब कल 25 सितंबर को  पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में तय होगा की फाइनल में भारतीय टीम से कौन सी टीम भिड़ेगी।

अंतिम ओवर में चाहिए थे 43 रन

एशिया कप 2025 सुपर फोर मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए और 169 का लक्ष्य दिया। जवाब में बांग्लादेश की टीम 19 ओवर तक 126 रन पर 9 विकेट खो चुकी थी और आखिरी ओवर में उसे 43 रन की दरकार थी, लेकिन तिलक वर्मा के ओवर में सिर्फ 1 रन बना और पूरी टीम 19.3 ओवर में 127 रन पर ढेर हो गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें