IND vs BAN Highlights: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने जगह बना ली है। भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। बता दें कि इस मैच भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए और बांग्लादेश को 169 रन का टारगेट दिया। जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 19.3 ओवर में 127 रन पर सिमट गई और भारत ने इस मैच में आसान जीत दर्ज की।