Credit Cards

Asia Cup: पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बनाया बेशर्मी का रिकॉर्ड, हारिस रऊफ के बाद एक और PAK क्रिकेटर का वीडियो आया सामने

इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाई। पाकिस्तान ने भारत को 172 रन का टारगेट दिया था। इस टारगेट को आसाने सा भारतीय टीम ने हासिल कर लिया

अपडेटेड Sep 24, 2025 पर 11:30 PM
Story continues below Advertisement
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 मैच में जमकर बवाल हुआ।

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर 4 मैच में जमकर बवाल हुआ। हार की बौखलाहट से पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अपना आपा खो दिया। रविवार को खेले गए मैच में हारने के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने एक के बाद एक शर्मनाक हरकतें की। ऐसा लगा वो मैच जीतने नहीं बल्कि बशर्मी का रिकॉर्ड बनाने आए हैं। इस मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी पूरी तरह से बौखलाए नजर आए. हारिस रऊफ मैचकई बार '6-0' चिल्लाते नजर आए। वहीं मैच के दौरान भी इस खिलाड़ी ने शर्मनाक हरकत की थी, जिसका वीडियो अब सामने आया है।

 फहीम अशरफ  का वीडियो आया सामने 

इस बार पाकिस्तानी ऑलराउंडर फहीम अशरफ का एक नया वीडियो सामने आया हैसोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में फहीम अशरफ बाउंड्री पर फ़ील्डिंग करते दिख रहे हैं, जहां उन्होंने भारतीय फैंस की ओर देखते हुए वही “6-0” वाला इशारा दोहराया। इन इशारों के बाद खेलों में खेल भावना पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट लेने के बाद पाकिस्तान की महिला क्रिकेटर नशरा संधू ने भी छह उंगलियां दिखाकर जश्न मनाया। माना जा रहा है कि यह उनके छह विकेट का जश्न था, लेकिन कई लोगों का कहना है कि हारिस रऊफ़ वाले विवाद के बाद इस तरह का इशारा टाला जा सकता था।


पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बनाया बेशर्मी का रिकॉर्ड

इसके अगले ही दिन पाकिस्तान की अंडर-17 फुटबॉल टीम भी विवाद में फंस गई। कोलंबो में खेले गए SAFF अंडर-17 चैंपियनशिप मैच के दौरान स्ट्राइकर मुहम्मद अब्दुल्ला ने भारत के खिलाफ गोल करने के बाद “चाय की चुस्की” वाला जश्न मनाया। इसे 2019 के अभिनंदन मामले से जोड़कर उकसाने वाला इशारा माना गया।

इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाई। पाकिस्तान ने भारत को 172 रन का टारगेट दिया था। इस टारगेट को आसाने सा भारतीय टीम ने हासिल कर लिया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।