अगर आप वीकेंड पर फैमिली के साथ हनुमानजी के फेमस मंदिर मेहंदीपुर बालाजी जाने का प्लान कर रहे हैं तो यहां आपको ऑप्शन बता रहे हैं जिसके जरिए आप सस्ते में घूमने और ठहरने का इंतजाम कर सकते हैं। मेहंदीपुर बालाजी मंदिर हनुमानजी का फेमस मंदिर हैं। यहां रोजाना हाजारों की संख्यां मे लोग दर्शन करने आते हैं। कई छोटे ट्रैवल एजेंट मेहंदीपुर बालाजी का टूर पैकेज भी ऑफर करते हैं। यहां पर कई ऐसे आश्रम हैं, जहां आप 400 रुपए में भी कमरा बुक करा सकते हैं। यहां ठहरने की कोई परेशानी नहीं होगी।
कैसे जाएं मेहंदीपुर बालाजी
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर राजस्थान के दौसा जिले में है। अगर आपके पास अपनी कार है तो आप अपनी गाड़ी से मेहंदीपुर बालाजी जा सकते हैं। दिल्ली से मेहंदीपुर बालाजी की दूरी करीब 300 किलोमीटर है। अगर आप ताज एक्प्रसवे से जाते हैं तो 5 घंटे 30 मिनट में पहुंच जाएंगे। आप चाहें तो उसी मंदिर में दर्शन कर एक दिन में घूमकर वापिस आ सकते हैं या एक दिन मेहंदीपुर बालाजी रूक सकते हैं।
आप दिल्ली से वॉल्वो बस भी ले सकते हैं। वॉल्वो बस 400 रुपए के किराए में मेहंदीपुर बालाजी छोड़ देगी। यानी 800 रुपए में दिल्ली से मेहंदीपुर बालाजी आना-जाना हो जाएगा। अगर आप प्राइवेट कैब लेकर जाते हैं तो छोटी गाड़ी 4,500 रुपए और इनोवा गाड़ी 8,500 रुपए में मिल जाएगी। यानी, एक व्यक्ति के आने जाने और ठहरने का खर्च मिलाकर 1,200 रुपये में कर सकते हैं।
नहीं रहते हैं दिल्ली-एनसीआर के पास तो ये हैं ऑप्शन
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के सबसे पास बांदीकुई जंक्शन रेलवे स्टेशन है जो मंदिर से 36 किलोमीटर दूर है। मेहंदीपुर बालाजी के सबसे पास जयपुर एयरपोर्ट है जो मंदिर से 90 किलोमीटर दूर है। रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट से मंदिर जाने के लिए आपको टैक्सी या बस मिल जाएगी।
मेहंदीपुर बालाजी में ठहरने के यह हैं ऑप्शन
मेहंदीपुर बालाजी में ठहरने के लिए आश्रम और होटल दोनों ऑप्शन हैं। यहां आश्रम 400 रुपए से 1,500 रुपए में मिल जाएंगे। इनकी बुकिंग 10 दिन पहले आश्रम की वेबसाइट पर जाकर या फोन करके बुकिंग करानी पड़ेगी। यहां बजट होटल 675 रुपए से 2,000 रुपए में मिल जाएंगे। इन्हें आप अपने बजट के मुताबिक चुन सकते हैं। आप आश्रम की वेबासाइट पर जाकर कमरा बुक कर सकते हैं। कमरा आपको 10 से 15 दिन पहले एडवांस में बुक करना होगा।
मेहंदीपुर बालाजी टूर पैकेज
मेहंदीपुर बालाजी के लिए कई ट्रैवल एजेंट सस्ते टूर पैकेज ऑफर कर रहे हैं। अगर आप फैमिली के साथ जाते हैं तो एक टैक्सी बुक करके जा सकते हैं। ट्रैवल एजेंट प्राइवेट टैक्सी और वॉल्वो बस दोनों का ऑप्शन देते हैं। ये आप पर निर्भर करता है कि कितने लोग ट्रिप पर जा रहे हैं।