Get App

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के तहत मिलेंगे 1500 रुपये, जानें महाराष्ट्र सरकार की स्कीम की खासियत

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Scheme: महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक कदम में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP प्रमुख अजीत पवार ने 'मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन' (सीएम मेरी प्यारी बहन) योजना शुरू करने की घोषणा की

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 29, 2024 पर 8:09 AM
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के तहत मिलेंगे 1500 रुपये, जानें महाराष्ट्र सरकार की स्कीम की खासियत
महाराष्ट्र विधानसभा में राज्य का बजट पेश करते समय ये नई योजना शुरू करने का ऐलान किया गया।

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Scheme: महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक कदम में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP प्रमुख अजीत पवार ने 'मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन' (सीएम मेरी प्यारी बहन) योजना शुरू करने की घोषणा की। महाराष्ट्र विधानसभा में राज्य का बजट पेश करते समय ये नई योजना शुरू करने का ऐलान किया गया। ये योजना राज्य में 21 से 60 साल की आयु की सभी महिलाओं को जुलाई 2024 से ₹1,500 का मासिक भत्ता दिया जाएगा।

मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना की तर्ज पर लाई 'मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन'

'मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन' योजना मध्य प्रदेश की सफल 'लाडली बहना' योजना से प्रेरित लग रही है। मध्य प्रदेश सरकार महिलाओं के खातों में मासिक ₹1,250 जमा करती है, यह कदम पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुरू किया था। इस योजना को मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें हासिल करने में भाजपा की सफलता में योगदान देने का श्रेय दिया गया था। अजित पवार के पास वित्त विभाग भी है। पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा के चल रहे मानसून सत्र के दौरान राज्य का बजट पेश किया। 28 जून को शुरू हुआ सत्र 12 जुलाई तक चलेगा, जो इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों से पहले आखिरी विधायी सत्र है।

महिलाओं पर रहा बजट में फोकस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें