Get App

Investment: नाबालिगों के लिए इंवेस्टमेंट से जुड़े 3 मिथक, बच्चों के लिए भी कर सकते हैं निवेश की ऐसे शुरुआत

जब इंवेस्टमेंट की बात आती है तो राधिका गुप्ता कम उम्र में ही शुरुआत करने में विश्वास रखती हैं इसीलिए उन्होंने अपने बेटे के लिए इक्विटी में निवेश तब शुरू किया जब वह सिर्फ छह महीने का था

अपडेटेड Apr 07, 2024 पर 5:40 PM
Story continues below Advertisement
कम उम्र में ही इंवेस्टमेंट की शुरुआत करने से काफी फायदा मिल सकता है।

Stock Market: इंवेस्टमेंट करने से लोग लॉन्ग टर्म में उसका फायदा उठा सकते हैं। वहीं इंवेस्टमेंट करना एक निरंतर प्रक्रिया के तौर पर भी देखने को मिलता है। कम उम्र में ही इंवेस्टमेंट की शुरुआत कर दी जाए तो उसका फायदा भी काफी जल्दी दिखता है। इस बीच हाल ही में एडलवाइस म्यूचुअल फंड (Edelweiss Mutual Fund) की एमडी राधिका गुप्ता ने माइनर्स के लिए इंवेस्टमेंट से जुड़े कुछ मिथकों पर बात की है।

इन बातों को किया स्पष्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने तीन बिंदुओं को स्पष्ट किया है,जो निवेशकों, विशेष रूप से नए माता-पिता को मददगार लग सकते हैं। उन्होंने बताया है कि आप किसी नाबालिग के जन्म होते ही उसके लिए पैन प्राप्त कर सकते हैं। आपको सबसे पहले जन्म प्रमाण पत्र और आधार की आवश्यकता है। इसके साथ ही माइनर्स के लिए बैंक अकाउंट भी खुलवाया जा सकता है। आप किसी नाबालिग के नाम पर एएमसी में नियमित फंड (सिर्फ बच्चों के फंड नहीं) में निवेश कर सकते हैं। वहीं एडलवाइस म्यूचुअल फंड के लिए मौजूदा माइनर फोलियो को ऑनलाइन प्रबंधित करने की अनुमति दी जाती है और जल्द ही नए फोलियो निर्माण को भी सक्षम किया जा सकेगा।


जल्दी इंवेस्टमेंट

दरअसल, जब इंवेस्टमेंट की बात आती है तो राधिका गुप्ता कम उम्र में ही शुरुआत करने में विश्वास रखती हैं। इसीलिए उन्होंने अपने बेटे के लिए इक्विटी में निवेश तब शुरू किया जब वह सिर्फ छह महीने का था। इसके विपरीत गुप्ता ने खुद केवल 24 साल की उम्र में इक्विटी में इंवेस्टमेंट करना शुरू कर दिया था। इस बीच उनके पिता की उम्र 40 वर्ष से अधिक थी, जब उन्होंने अपना पोर्टफोलियो बनाना शुरू किया।

इंवेस्टमेंट की शुरुआत

बता दें कि कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि लोगों को अपनी उम्र को न देखते हुए काफी जल्दी ही इंवेस्टमेंट की शुरुआत कर देनी चाहिए। इससे जैसे-जैसे लोगों की उम्र बढ़ती जाती है और वैसे-वैसे उनके रेगुलर इंवेस्टमेंट से उनका पोर्टफोलियो भी बढ़ता जाता है। इससे लॉन्ग टर्म में अच्छी संपत्ति बनाई जा सकती है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 07, 2024 5:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।