Credit Cards

Natco Pharma ने वित्त वर्ष 2025 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया

नैटको फार्मा लिमिटेड (Natco Pharma Limited) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी फार्मास्युटिकल रिसर्च एंड डिवेलपमेंट में अपने इनोवेशन के लिए जानी जाती है। कंपनी के देशभर में 8 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं और उसके पास मॉडर्न रिसर्च लैबोरेटरीज, नई दवाओं के विका की क्षमता आदि भी मौजूद है

अपडेटेड Nov 26, 2024 पर 10:51 PM
Story continues below Advertisement
इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है।

नैटको फार्मा लिमिटेड (Natco Pharma Limited) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी फार्मास्युटिकल रिसर्च एंड डिवेलपमेंट में अपने इनोवेशन के लिए जानी जाती है। कंपनी के देशभर में 8 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं और उसके पास मॉडर्न रिसर्च लैबोरेटरीज, नई दवाओं के विका की क्षमता आदि भी मौजूद है।

नैटको फार्मा डिविडेंड

LIC के निवेश वाली इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। ये शेयर 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले हैं। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, 'वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर पर 1.50 रुपये का दूसरा अंतरिम डिविडेंड घोषित किया गया है।'

रिकॉर्ड डेट


कंपनी ने डिविडेंड के लिए 27 नवंबर 2024 को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, ' दूसरे अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 27 नवंबर 2024 तय की गई है।'

पेमेंट डेट

कंपनी ने बताया कि अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 4 दिसंबर 2024 से शुरू होगा। नैटको फार्मा ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, 'अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 4 दिसंबर 2024 से शुरू होगा।'

शेयर प्राइस

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 26 नवंबर 2024 को नैटको फार्मा का शेयर 0.71 पर्सेंट की गिरावट के साथ पर 1,355,25 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैपिटल 24,281.03 करोड़ रुपये है।

नैटको फार्मा शेयर प्राइस हिस्ट्री

परफॉर्मेंस के लिहाज से पिछले तीन महीने में कंपनी के शेयरों में 13.30 पर्सेंट की गिरावट रही है, जबकि पिछले महीने इसमें 4.90 पर्सेंट की बढ़त देखने को मिली। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 73.68 पर्सेंट की बढ़त रही है, जबकि पिछले 2 साल में इसने 139 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। पिछले 5 साल में कंपनी का रिटर्न 137.19 पर्सेंट रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।