Bank Holidays in Navratri: देश में नवरात्रि का त्योहार शुरू हो चुका है। आज 23 सितंबर 2025 को दूसरा नवारत्रि है। नवरात्रि के 9 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग रुपों की पूजा होती है। यही कारण है कि देश के अलग-अलग राज्यों में नवरात्रि के पहले दिन से लेकर नवमी तक बैंक बंद रहते हैं। राजस्थान में नवरात्रि के पहले दिन कल 22 सितंबर को स्थापना के कारण बैंक बंद थे। अब बैंक कई राज्यों में नवरात्रि के सप्तमी, अष्टमी और नवमी के दिन बंद रहने वाले हैं। यहां जानें पूरी लिस्ट की बैंक कब-कब और किन राज्यों में नवरात्रि के समय बंद रहेंगे।
नवरात्रि के दौरान बैंक हॉलिडे का शेड्यूल
22 सितंबर (सोमवार): नवरात्रि स्थापना है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में बैंक बंद रहेंगे।
27 सितंबर (शनिवार): चौथा शनिवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
28 सितंबर (रविवार): सभी जगह रविवार की छुट्टी।
29 सितंबर (सोमवार): महासप्तमी के अवसर पर अगरतला, कोलकाता और गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे।
30 सितंबर (मंगलवार): महाअष्टमी/दुर्गा अष्टमी पर अगरतला, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, इम्फाल, जयपुर, कोलकाता, पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे।
1 अक्टूबर (बुधवार): महानवमी/दशहरा/आयुध पूजा पर देशभर के कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे, जैसे अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, इटानगर, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलॉन्ग और तिरुवनंतपुरम।
2 अक्टूबर (गुरुवार): गांधी जयंती और दशहरा के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
ग्राहकों को क्या करना चाहिए?
बैंक हॉलिडे राज्यों के हिसाब से अलग-अलग होते हैं, इसलिए ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि ब्रांच जाने से पहले अपने राज्य की छुट्टियों की लिसट जरूर चेक कर लें। हालांकि, इन छुट्टियों के दौरान डिजिटल सर्विस पर असर नहीं पड़ेगा। ऑनलाइन बैंकिंग, यूपीआई, एटीएम और मोबाइल ऐप्स सामान्य रूप से काम करेंगे। लेकिन चेक क्लीयरिंग और अन्य फिजिकल बैंकिंग सर्विस इन छुट्टियों में पूरी नहीं होंगी।