Credit Cards

ICICI Bank ने 19 डेबिट कार्ड के लिए जारी किए नए एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस नियम, 1 अक्टूबर 2024 से होंगे लागू

ICICI Bank की वेबसाइट के अनुसार, 01 अक्टूबर 2024 से आप पिछली कैलेंडर तिमाही में 10000 रुपये खर्च करके दो कॉम्पलीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का फायदा उठा सकते हैं। पिछली कैलेंडर तिमाही में किए गए खर्च से अगली कैलेंडर तिमाही के लिए एक्सेस अनलॉक हो जाएगा

अपडेटेड Sep 07, 2024 पर 2:57 PM
Story continues below Advertisement
कई क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए आप हवाई सफर के दौरान एयरपोर्ट लाउंज का फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

कई क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए आप हवाई सफर के दौरान एयरपोर्ट लाउंज का फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। एयरपोर्ट लाउंज में ट्रैवलर्स को आराम करने से लेकर खाना-पीने तक कई तरह की सुविधाएं मिल जाती हैं। अगर आप इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल, इस प्रावइेट बैंक ने अपने कुछ डेबिट कार्ड के लिए एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के नियमों में बदलाव किया है। ये नए नियम 1 अक्टूबर 2024 से लागू होंगे।

एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के लिए नए नियम क्या हैं?

ICICI Bank की वेबसाइट के अनुसार, "01 अक्टूबर 2024 से आप पिछली कैलेंडर तिमाही में 10000 रुपये खर्च करके दो कॉम्पलीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का फायदा उठा सकते हैं। पिछली कैलेंडर तिमाही में किए गए खर्च से अगली कैलेंडर तिमाही के लिए एक्सेस अनलॉक हो जाएगा। अक्टूबर-नवंबर-दिसंबर 2024 तिमाही में कॉम्पलीमेंट्री लाउंज एक्सेस के लिए पात्र होने के लिए आपको जुलाई-अगस्त-सितंबर 2024 तिमाही में कम से कम 10000 रुपये खर्च करने होंगे, और इसी तरह अगली तिमाहियों के लिए भी।"


इन डेबिट कार्ड्स पर लागू होंगे नए नियम

कॉम्पलीमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का लाभ उठाने के लिए यह अपडेटेड नियम नीचे दिए गए कार्डों के लिए लागू होंगे

ICICI बैंक कोरल पेवेव डेबिट कार्ड

ICICI बैंक एक्सप्रेशन बिजनेस मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड

ICICI बैंक रूपे कोरल डेबिट कार्ड

ICICI बैंक एक्सप्रेशन मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड

ICICI बैंक कोरल बिजनेस मास्टरकार्ड

ICICI बैंक एक्सप्रेशन पेवेव डेबिट कार्ड

ICICI बैंक कोरल बिजनेस डेबिट कार्ड

ICICI बैंक एक्सप्रेशन बिजनेस डेबिट कार्ड

ICICI बैंक कोरल मास्टरकार्ड

ICICI बैंक पेवेव एक्सप्रेशन डेबिट कार्ड

ICICI बैंक कोरल पेवेव बिजनेस डेबिट कार्ड

ICICI बैंक एक्सप्रेशन कोरल बिजनेस मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड

ICICI बैंक कोरल चिप डेबिट कार्ड

ICICI बैंक एक्सप्रेशन कोरल मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड

ICICI बैंक रूबीक्स डेबिट कार्ड

ICICI बैंक एक्सप्रेशन बिजनेस कोरल डेबिट कार्ड

ICICI बैंक रूपे रूबीक्स डेबिट कार्ड

ICICI बैंक एक्सप्रेशन कोरल डेबिट कार्ड

ICICI बैंक रूबीक्स मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड

भारत में कॉम्पलीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज का इस्तेमाल कैसे करें?

ICICI बैंक की वेबसाइट के अनुसार, "पात्र कार्डधारकों को एंट्री पाने के लिए उसी दिन या अगले दिन लाउंज के एंट्रेंस पर अपने वैलिड, अन-एक्सपायर्सड कार्ड और वैलिड एयर टिकट या बोर्डिंग पास प्रेजेंट करना होगा। लाउंज के एंट्रेंस पर प्रस्तुत किए जाने वाले प्रत्येक पात्र कार्ड पर 2 रुपये की ऑथराइजेशन फीस ली जाएगी। ध्यान रहे कि फ्री एक्सेस आम तौर पर कार्डधारक तक ही सीमित होती है, साथ में आने वाले किसी भी गेस्ट कपर शुल्क लग सकता है। यह प्रोग्राम किसी थर्ड पार्टी द्वारा प्रदान किया जाता है और ऐसे थर्ड पार्टी के नियमों और शर्तों द्वारा शासित होता है।”

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।