Paytm FASTag: क्या आपके पास भी पेटीएम फास्टैग (Paytm FASTag) है? आप आज सबसे पहले अपना ये एक काम जरूर निपटा लें। एनएचएआई (NHAI) ने पेटीएम फास्टैग यूजर्स को टोल प्लाजा पर किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए 15 मार्च से पहले किसी अन्य बैंक से नया फास्टैग लेने या पोर्ट कराने की सलाह दी है। इससे नेशनल हाइवे पर यात्रा करते समय डबल चार्ज और परेशानी से भी बच जाएंगे। यहां आपको एनएचएआई रजिस्टर फास्टैग जारी करने वाले 39 बैंकों की पूरी लिस्ट बैंक लिंक के साथ दी गई है। जहां आप नया फास्टैग ले सकते हैं।
NHAI-रजिस्टर FASTag जारी करने वाले बैंकों की लिस्ट
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक: https://www.aubank.in/personal-banking/digital-banking/ payment/fastag
पेटीएम पेमेंट्स बैंक से संबंधित प्रतिबंधों पर भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के बाद पेटीएम फास्टैग यूजर्स के पास अब 15 मार्च 2024 के बाद अपने बैलेंस को रिचार्ज या टॉप-अप करने का विकल्प नहीं होगा। हालांकि, वे मौजूदा बैलेंस का इस्तेमाल करना जारी रख सकते हैं। एनएचएआई ने पेटीएम फास्टैग यूजर्स को अपने संबंधित बैंकों तक पहुंचने या इंडियन हाईवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की वेबसाइट पर दिए गए अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों को देखने की सलाह दी है।