Credit Cards

NHAI का क्लीन टॉयलेट चैलेंज, गंदे टॉयलेट की तस्वीर शेयर करें और पाएं 1000 रुपये का FASTag रिचार्ज

NHAI ने अपने ‘स्पेशल कैंपेन 5.0’ के तहत ‘क्लीन टॉयलेट पिक्चर चैलेंज’ नामक एक नई पहल शुरू की है। इस अभियान में यात्रियों को हाईवे पर गंदे टॉयलेट की फोटो लेकर अपलोड करने का प्रोत्साहन दिया जा रहा है, जिसके बदले उन्हें 1000 रुपये का FASTag रिचार्ज इनाम मिलेगा।

अपडेटेड Oct 15, 2025 पर 3:51 PM
Story continues below Advertisement

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने यात्रियों और आम जनता को सफाई के प्रति जागरूक और जिम्मेदार बनाने के लिए एक अनोखा अभियान शुरू किया है। ‘क्लीन टॉयलेट पिक्चर चैलेंज’ नामक इस अभियान में अगर कोई यूजर राष्ट्रीय राजमार्गों के टोल प्लाजा स्थित गंदे टॉयलेट की फोटो लेकर उसे अपलोड करता है, तो उसे 1000 रुपये का FASTag रिचार्ज इनाम के रूप में मिलेगा।

यह पहल ‘स्पेशल कैंपेन 5.0’ के तहत चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य हाईवे पर साफ-सुथरे और स्वच्छ टॉयलेट सुनिश्चित करना है ताकि यात्रियों को बेहतर अनुभव मिल सके। इस अभियान के तहत, जो कोई भी टॉयलेट की स्थिति खराब पाता है, वह ‘राजमार्ग यात्रा ’ मोबाइल ऐप के माध्यम से जियो-टैग्ड और टाइम-स्टैम्प वाली तस्वीर अपलोड कर सकता है।

तस्वीर अपलोड करते समय यूजर्स को अपना नाम, लोकेशन, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर (VRN) और मोबाइल नंबर भी देना होगा। इन सभी जानकारियों के आधार पर हर वैध रिपोर्ट को मान्यता दी जाएगी और संबंधित गाड़ी के FASTag में 1000 रुपये का रिचार्ज जमा किया जाएगा। ध्यान रहे कि यह रकम नकद नहीं मिलेगी और इसे ट्रांसफर भी नहीं किया जा सकेगा।


यह योजना 31 अक्टूबर 2025 तक सीमित है और केवल NHAI के अधिकार क्षेत्र में आने वाले टॉयलेट्स पर इसका पालन होगा। साथ ही, एक गाड़ी को एक बार ही इनाम मिलेगा और किसी भी टॉयलेट को एक दिन में सिर्फ एक बार इनाम के लिए चुना जाएगा, भले ही कई शिकायतें आएं। फर्जी, पुरानी या एडिट की गई तस्वीरें मान्य नहीं मानी जाएंगी और उन्हें रिजेक्ट किया जाएगा।

NHAI ने बताया कि इस पहल से सफाई के साथ-साथ यात्रियों में जिम्मेदारी और सतर्कता की भावना भी बढ़ेगी। साथ ही, यह अभियान रोड सेफ्टी साइनबोर्ड्स लगाने, टोल प्लाजा की सुंदरता बढ़ाने, गड्ढों की मरम्मत और अवैध अतिक्रमण हटाने जैसे अन्य सुधारों के साथ जुड़ा हुआ है, ताकि सभी यात्रियों को सुरक्षित और सुखद हाईवे यात्रा का अनुभव मिल सके।

इस तरह की पहल यात्रियों की सुविधा और साफ-सफाई के लिए एक सकारात्मक कदम है, जो राष्ट्रीय राजमार्गों की सूरत सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।