Income Tax: 13 लाख रुपये की सैलरी पर कितना देना होगा टैक्स, यहां समझे पूरा कैलकुलेशन

Income Tax Budget 2025: सैलरी क्लास टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी खबर है। सैलरीड क्लास को 12 लाख रुपये नहीं, बल्कि 13.05 लाख रुपये तक की सैलरी पर कोई टैक्स नहीं देना है। यहां आपको बता रहे हैं कि कैसे 13.05 लाख रुपये तक की सालाना सैलरी पर कोई टैक्स नहीं देना होगा

अपडेटेड Feb 03, 2025 पर 7:04 PM
Story continues below Advertisement
Income Tax Budget 2025: सैलरीड क्लास को 12 लाख रुपये नहीं, बल्कि 13.05 लाख रुपये तक की सैलरी पर कोई टैक्स नहीं देना है।

Income Tax Budget 2025: सैलरी क्लास टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी खबर है। सैलरीड क्लास को 12 लाख रुपये पर टैक्स नहीं देना होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दी है। CA अभिषेक अनेजा ने कहा किअब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा। स्टैंडर्ड डिडक्शन को शामिल करने पर यह लिमिट 12.75 लाख रुपये तक बढ़ जाती है।

13 लाख रुपए से ज्यादा इनकम पर लगेगा ऐसे टैक्स  

CA अभिषेक अनेजा ने मनीकंट्रोल हिंदी को बताया, 'जब कोई टैक्स स्लैब बदलता है, तो टैक्सपेयर्स पर एक दम टैक्स का बोझ न बढ़ जाए, इसलिए उन्हें मार्जिनल रीलीफ दिया जाता है। फिलहाल ये मार्जिनल रिलीफ 30,000 रुपये का है। इसका मतलब ये है कि 12 लाख रुपये सैलरी टैक्स फ्री होने के बाद उस पर 75,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन जोड़ दें, तो ये टोटल 12.75 लाख रुपये होता है। इसके बाद जब आप टैक्सेबल इनकम के दायरे में आते हैं तो आपका पैसा 25,000 रुपये बचता है। इस पर 15 फीसदी की दर से टैक्स लगेगा। यानी, आप जिस केटेगरी में आएंगे उस पर टैक्स लगेगा। 12,00,001 रुपये से 16,00,000 रुपये पर 15 फीसदी की दर से टैक्स लगेगा।


यहां जानें 12 लाख, 15 लाख, 18 लाख, 20 लाख और 50 लाख रुपये की सैलरी पर कितना कम हुआ टैक्स

अब न्यू टैक्स रीजीम पर इतना कम हुआ इनकम टैक्स (Income Tax new slab on New tax Regime)

12 लाख रुपये की सैलरी पर टैक्स जीरो हो जाएगा। ये पहले 80,000 रुपये था।

16 लाख रुपये की सैलरी पर 50,000 रुपये की का टैक्स बच जाएगा। पहले इतनी सैलरी पर 1.70 लाख रुपये टैक्स लगता था, जो घटकर 1.20 लाख रुपये हो गया है।

18 लाख रुपये की सैलरी पर 70,000 रुपये का टैक्स बच जाएगा। पहले इस पर 2.30 लाख रुपये टैक्स लगता था। अब ये 1.60 लाख रुपये टैक्स लगेगा।

20 लाख रुपये की सैलरी पर 90,000 रुपये का टैक्स बच जाएगा। पहले 20 लाख रुपये की सैलरी पर 2.90 लाख रुपये टैक्स लगता था, लेकिन अब ये 2 लाख रुपये हो गया है।

24 लाख रुपये की सैलरी पर 1,10,000 रुपये का टैक्स बच जाएगा। ये टैक्स पहले 4.10 लाख रुपये लगता था। अब ये 3 लाख रुपये लगेगा।

50 लाख रुपये की सैलरी पर भी 1,10,000 रुपये का टैक्स बच जाएगा। पहले इस पर 11.90 लाख रुपये टैक्स लगता था। अब ये घटकर 10.80 लाख रुपये लगेगा।

न्यू टैक्स रीजीम में नया टैक्स स्लैब (New Tax Regime - New Tax rate FY 2025-26)

इनकम टैक्स स्लैब इनकम टैक्स रेट
0-4,00,000 रुपये तक Nil
4,00,000 रुपये से 8,00,000 रुपये तक 5%
8,00,001 रुपये से 12,00,000 रुपये तक 10%
12,00,001 रुपये से 16,00,000 रुपये तक 15%
16,00,001 रुपये से 20,00,000 रुपये तक 20%
20,00,001 रुपये से 24,00,000 रुपये तक 25%
24,00,001 रुपये  से अधिक 30%

आखिर निर्मला सीतारमण ने बजट में स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाने का ऐलान क्यों नहीं किया?

Sheetal

Sheetal

First Published: Feb 01, 2025 7:06 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।