प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत अब ग्रामीण इलाकों में पक्के मकान का सपना साकार करना आसान हो गया है। केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे जरूरतमंद लोग अपने घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं। PMAY के अंतर्गत लाभार्थियों को ₹1.20 लाख तक की आर्थिक मदद सीधे उनके बैंक खाते में दी जाती है, साथ ही लोन पर सब्सिडी और निर्माण सामग्री की सुविधा भी उपलब्ध होती है।
