Credit Cards

Pan 2.0: क्या आपको भी पैन अपग्रेड कराने के लिए आया कॉल? रहें अलर्ट, वरना बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

Pan 2.0: पिछले महीने सरकार ने PAN (Permanent Account Number) 2.0 पहल की घोषणा की, जिसमें पैन कार्ड से जुड़े कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। इनमें डेटा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पर्सनल जानकारी को एक सुरक्षित डेटा वॉल्ट में स्टोर करना, क्यूआर कोड इंटीग्रेशन और सभी PAN/TAN से जुड़ी सभी सर्विस को एक पोर्टल पर मिलेगी

अपडेटेड Dec 19, 2024 पर 7:25 PM
Story continues below Advertisement
Pan 2.0: पिछले महीने सरकार ने PAN (Permanent Account Number) 2.0 पहल की घोषणा की, जिसमें पैन कार्ड से जुड़े कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं।

Pan 2.0: पिछले महीने सरकार ने PAN (Permanent Account Number) 2.0 पहल की घोषणा की, जिसमें पैन कार्ड से जुड़े कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। इनमें डेटा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए पर्सनल जानकारी को एक सुरक्षित डेटा वॉल्ट में स्टोर करना, क्यूआर कोड इंटीग्रेशन और सभी PAN/TAN से जुड़ी सभी सर्विस को एक पोर्टल पर मिलेगी। हालांकि, इस नई पहल के साथ फर्जी कॉल्स और मैसेज संदेशों के जरिए धोखाधड़ी के नए मामले सामने आ रहे हैं।

PAN 2.0 किसके लिए है? क्या मुझे नया पैन कार्ड बनवाना जरूरी है?

PAN 2.0 के तहत मौजूदा सभी पैन कार्ड पहले की तरह चालू रहेंगे। यदि आपके मौजूदा पैन कार्ड पर नाम, जन्मतिथि या अन्य जानकारी को अपडेट या सही करने की जरूरत है, तो आप नया पैन कार्ड बनवा सकते हैं।


चार्ज: भारत में कार्ड डिलीवरी के लिए 50 रुपये और विदेश में डिलीवरी के लिए ₹15+पोस्टेज चार्ज मिलेगा। यदि आपको पैन कार्ड में बदलाव की जरूरत नहीं तो आपको नए पैन कार्ड की जरूरत नहीं है।

पैन 2.0 के नाम पर हो रहा है धोखा

अब नए पैन के नाम पर धोखा दे रहे हैं। वह नए पैन बनवाने के नाम चार्ज मांगेंगे और लिंक शेयर करके उस पर क्लिक करने के लिए कहेंगे।

नए पैन कार्ड के लिए कॉल्स: यदि कोई आपसे PAN 2.0 के लिए अपग्रेड के नाम पर शुल्क मांगता है, तो सावधान रहें।

फर्जी लिंक: किसी अंजान लिंक पर क्लिक न करें जो आपको PAN 2.0 अपग्रेड का दावा करता हो।

OTP और जानकारी शेयर न करें: स्कैमर्स को खाता जानकारी या OTP न दें। किसी कॉल, ईमेल या मैसेज का जवाब न दें जिसमें PAN 2.0 अपग्रेड करने का दावा किया गया हो।

PAN 2.0 से जुड़ी जानकारी कहां मिलेगी?

PAN 2.0 से संबंधित जानकारी के लिए आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

पैन कार्ड का फिजिकल रीप्रिंट प्राप्त करने के लिए आप प्रोटीन (Protean) या UTIITSL की आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं। इनकम टैक्स इन दो एजेंसियों के अलावा कहीं और पैन नहीं बनता। यही दो अधिकृत एजेंसी है जहां पैन बन सकता है।

धोखाधड़ी की स्थिति में कहां करें शिकायत?

राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन: 1930 पर कॉल करें।

साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल: cybercrime.gov.in पर शिकायत कर सकते हैं।

घटना के तुरंत बाद शिकायत दर्ज करें और सभी कॉल, मैसेज या ईमेल जैसे प्रूफ साथ रखें।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।