Credit Cards

PAN Card: ऑनलाइन 10 मिनट में बन जाएगा पैन कार्ड, जानिये स्टेप बाय स्टेप तरीका

PAN Card: क्या आपको तत्काल में PAN कार्ड की जरूरत है? 10 मिनट में पैन ऑनलाइन मिल जाएगा। तुरंत पैन पाने के लिए e-PAN सर्विस सबसे अच्छा ऑप्शन है। यह पूरी तरह से ऑनलाइन, तेज और सेफ प्रोसेस है

अपडेटेड Mar 05, 2025 पर 3:30 PM
Story continues below Advertisement
PAN Card: यदि आपको तत्काल में PAN कार्ड की जरूरत है, तो e-PAN सर्विस सबसे अच्छा विकल्प है।

PAN Card: क्या आपको तत्काल में PAN कार्ड की जरूरत है? 10 मिनट में पैन ऑनलाइन मिल जाएगा। तुरंत पैन पाने के लिए e-PAN सर्विस सबसे अच्छा ऑप्शन है। यह पूरी तरह से ऑनलाइन, तेज और सेफ प्रोसेस है। इससे आप बिना किसी झंझट के कुछ ही मिनटों में अपना PAN ले सकते हैं। परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) 10 डिजिट का अल्फान्यूमेरिक पहचान पत्र है, जिसे इनकम टैक्स विभाग जारी करता है। यह फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन जैसे कि इनकम टैक्स (ITR) दाखिल करने, बैंक खाता खोलने और शेयर बाजार में निवेश करने के लिए जरूरी होता है। यदि आपके पास PAN कार्ड नहीं है और आपको तुरंत इसकी जरूरत होगी। इनकम टैक्स विभाग E-Pan सर्विस आपको मिनटों में PAN कार्ड देने का ऑप्शन देता है।

e-PAN कार्ड कैसे बनवाएं?

e-PAN लेने का प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन और फ्री है। इसे कुछ आसान स्टेप्स में बनाया जा सकता है।


1. इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं

वेब ब्राउज़र खोलें और इनकम टैक्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/ पर जाएं।

2. इंस्टेंट e-PAN विकल्प को चुनें

होमपेज पर Quick Links सेक्शन में Instant e-PAN ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करें।

3. नया e-PAN लेने के लिए अप्लाई करें - यहां दो विकल्प दिखेंगे।

Get New e-PAN (नया e-PAN लेने के लिए)

Download PAN (PAN डाउनलोड करने का लिंक)

नया e-PAN लेने के लिए Get New e-PAN पर क्लिक करें।

4. आधार नंबर दर्ज करें

अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें और नियम व शर्तों को स्वीकार करने के लिए चेकबॉक्स पर टिक करें। फिर Continue पर क्लिक करें।

5. OTP के माध्यम से आधार वैरिफाई करें

आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। इस OTP को दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें।

6. आधार की जानकारी को वैरिफाई करें

सिस्टम आपके आधार डेटा से आपका नाम, जन्मतिथि, पता और फोटो लेगा। सभी जानकारी को वैरिफाई करेगा। फिर Continue पर क्लिक करें।

7. ईमेल एड्रेस सबमिट करें

आपसे ईमेल एड्रेस मांगा जा सकता है। इसे भरना अनिवार्य नहीं है, लेकिन भविष्य में जरूरत पड़ने के लिहाज से भरने की सलाह दी जाती है।

8. e-PAN जनरेशन और लेना

सफल वैरिफिकेशन के बाद एक Acknowledgment Number जनरेट होगा और e-PAN तैयार हो जाएगा। यह आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजा जाएगा और पोर्टल से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

9. e-PAN डाउनलोड करें

e-PAN डाउनलोड करने के लिए फिर से Instant e-PAN सेक्शन में जाएं और Download PAN पर क्लिक करें।

अपना आधार नंबर डालें।

OTP दर्ज करें।

अब आप PDF फॉर्मेट में अपना e-PAN डाउनलोड कर सकते हैं।

कितना समय लगता है?

पूरे प्रोसेस में सिर्फ 10 मिनट में पूरी हो जाती है और तुरंत e-PAN जारी कर दिया जाता है।

क्या e-PAN नियमित PAN के समान है?

हां, e-PAN पूरी तरह से वैलिड है और इसे कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जहां PAN कार्ड की आवश्यकता होती है, वहां इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। यदि आप e-PAN का प्रिंटेड वर्जन मंगवाना चाहते हैं, तो इसे NSDL की वेबसाइट से ऑर्डर कर सकते हैं।

PAN कार्ड का रीप्रिंट कैसे कराएं?

वेबसाइट पर जाएं और अपने e-PAN नंबर और जन्मतिथि डालें।

नियम व शर्तों को स्वीकार करें।

रीप्रिंट चार्ज भारत में 50 रुपये जमा करें।

PAN कार्ड 3-4 दिनों के भीतर आपके पते पर भेज दिया जाएगा।

SBI mutual fund: मानसी सजेजा SBI MF के 6 फंडों का करती हैं प्रबंधन, जानिए निवेश से मोटी कमाई का

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।