Credit Cards

मुंबई के 71 साल के प्रोफेशनल ने शेयरों से मोटी कमाई के लालच में गवाएं 2 करोड़, यहां जानिए व्हाट्सअप स्कैम की यह पूरी कहानी

मुंबई में 71 साल के फाइनेंशियल प्रोफेशनल को व्हाट्सअप फ्रॉड स्कैम में 2 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। व्हाट्सअप मैसेजिंग ऐप पर लोगों को ज्यादा कमाई का लालच देकर फ्रॉड का शिकार बनाया जा रहा है

अपडेटेड Jun 21, 2024 पर 1:09 PM
Story continues below Advertisement
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप शेयरों में निवेश से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है।

मुंबई के एक 71 साल के फाइनेंशियल प्रोफेशनल ने स्टॉक मार्केट स्कैम में करीब 2 करोड़ रुपये गंवा दिए हैं। वह इस स्कैम शिकार व्हाट्सअप मैसेजिंग ऐप पर बने। इंडियन एक्सप्रेस न्यूजपेपर की 19 जून की खबर के मुताबिक, एक महिला ने इस सीनियर सिटीज को व्हाट्सअप पर फोन कर शेयर बाजार में कमाई के एक बड़े मौके के बारे में बताया। उन्हें एक ऐप डाउनलोड करने को कहा गया है, जो देखने में बिल्कुल असली दिख रहा था। एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाया गया जिसमें यूजर्स रोजाना टिप्स आधारित निवेश से मोटी कमाई करने के दावे करते थे। करीब एक महीने तक इस ग्रुप को फॉलो करने के बाद सीनियर सिटीजन ने कमाई करने का फैसला किया। उन्होंने 24 ट्रांजेक्शन में करीब 2 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। एक फेक अकाउंट (प्रॉफिट) स्टेटमेंट में उन्हें यह दिखाया गया कि उन्होंने 14 करोड़ रुपये कमाए हैं।

शेयरों से मोटी कमाई के लालच में लोग बन रहे फ्रॉड के शिकार

सीनियर सिटीजन को खुद के स्कैम का शिकार होने का तब संदेह हुआ जब उन्होंने कुछ प्रॉफिट अपने अकाउंट में ट्रांसफर करने की कोशिश की। उन्हें विड्रॉल टैक्स के लिए कुछ और पैसे ट्रांसफर करने को कहा गया। संदेह भरोसा में बदलने पर उन्होंने पुलिस को इस बारे में बताया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। ऐसा सिर्फ एक व्यक्ति के साथ नहीं हुआ है। स्कैम करने वाले खुद को किसी बड़ी ब्रोकरेज फर्म का प्रतिनिधि बताकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। पिछले कुछ सालों में स्टॉक मार्केट्स खासकर मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स के मोटे रिटर्न को देख कई लोग मोटी कमाई का मौका चूकना नहीं चाहते हैं। वे आसानी से ऐसे फ्रॉड के शिकार बन रहे हैं।


कोटक सिक्योरिटीज ने ग्राहकों को सतर्क किया

ऐसे मामले बढ़ने पर कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) ने निवेशकों को इस बारे में सतर्क किया है। उसने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति खुद को कोटक का प्रतिनिधि बताता है तो उस पर भरोसा करने से पहले उसकी आइडेंटिटी के बारे में आश्वस्त हो जाए। ब्रोकरेज फर्म ने इस बारे में 20 जून को एक मीडिया स्टेटमेंट इश्यू किया है। इसमें कहा गया है, "इंडियन और इंटरनेशनल मोबाइल नंबर के इस्तेमाल से फ्रॉड किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल फ्रॉड के लिए हो रहा है। ये इंडिविजुअल या ग्रुप खुद को किसी प्रतिष्ठित फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन का प्रतिनिधि बताते हैं।"

शेयरों से फटाफट कमाई के वादे पर नहीं करें भरोसा

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप शेयरों में निवेश से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको बहुत सावधान रहने की जरूरत है। इसकी वजह यह है कि फ्रॉड करने वाले ज्यादातर ऐसे लोगों को शिकार बना रहे हैं, जो शेयरों से फटाफट कमाई करना चाहते हैं। एक्सपर्ट्स ने कुछ तरीके बताए हैं, जो आपको फ्रॉड का शिकार बनने से रोक सकते हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

फोन कॉल पर निवेश के बारे में ज्यादा बातचीत नहीं करें

मुंबई में सीनियर सिटीजन को अपना शिकार बनाने के लिए फ्रॉड करने वालों ने फोन कॉल का इस्तेमाल किया। सीनियर सिटीजन ने सिर्फ फोन पर हुई बातचीत से फ्रॉड करने वाले को इनवेस्टमेंट प्रोफेशनल समझकर भरोसा किया। उन्होंने बगैर ज्यादा जांच-पड़ताल दूसरे के अकाउंट में 2 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसलिए अगर कोई व्यक्ति आपको फोन पर निवेश की सलाह देता है या किसी स्कीम में निवेश करने को कहता है तो उस पर भरोसा नहीं करें।

व्हाट्सअप ग्रुप से सावधान रहें

आपने देखा होगा कि कई बार कोई व्यक्ति आपको अपने व्हाट्सअप ग्रुप में जोड़ लेता है। आपको इस बारे में कुछ बता नहीं होता। उस ग्रुप में शेयरों में निवेश से जुड़े टिप्स के मैसेजेज होते हैं। दरअसल कई लोग ऐसे व्हाट्सअप ग्रुप और उनमें आने मैसेज की हकीकत नहीं समझ पाते। वे लाखों-करोड़ों कमाई के दावों को देख निवेश करने का फैसला कर लेते हैं। फिर वे आसानी से ऐसे फ्रॉड के शिकार बन जाते हैं। आपसे पूछे बगैर अगर आपको व्हाट्सअप ग्रुप का सदस्य बनाया जाता है तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: Business Idea: इस पेड़ से बनती है माचिस-पेंसिल, फौरन बन जाएंगे करोड़पति

सिर्फ ब्रोकरेज फर्म के ऐप करें भरोसा

आप किसी ऐसे ऐप को डाउनलोड नहीं करें, जिसके बारे में आप ठीक से जानते नहीं हैं। आपको सिर्फ उनकी फाइनेंशियल ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए, जिनका ट्रैक रिकॉर्ड आपके पास है। उदाहरण के लिए बैंक, एमएमसी या किसी ब्रोकरेज फर्म के ऐप आपके फोन में हो सकते हैं। उन्हें छोड़ आप किसी नए ऐप का इस्तेमाल नहीं करें। अच्छा होगा कि ऐसे ऐप जिसकी आपको जरूरत नहीं है, उसे डाउनलोड नहीं नहीं करें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।