कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है, जब हमें अचानक पैसे की जरूरत पड़ जाती है। हमें दोस्त-रिश्तेदार से पैसे मांगने की जरूरत पड़ती है। कई लोग रिश्तेदार और दोस्त से पैसे नहीं मांगना चाहते। ऐसे लोगों के लिए पर्सनल लोन आसान विकल्प होता है। पिछले कुछ सालों में फिनटेक की वजह से लोन एप्रूव होने में समय नहीं लगता है। लोन का पैसा आपके सेविंग्स अकाउंट में तुरंत आ जाता है। इसलिए कई लोग मामूली जरूरत पर भी पर्सनल लोन लेते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसा करना ठीक नहीं है। इसके कई नुकसान है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
