18,000 रुपए की सैलरी पर पर्सनल लोन चाहिए? अप्रूवल के आसान तरीके यहां पढ़ें | Moneycontrol Hindi

18,000 रुपए की सैलरी पर भी मिल सकता है पर्सनल लोन, जानिए आसान टिप्स

25 June, 2025 | 12:06 IST

18,000 रुपए की सैलरी पर भी मिल सकता है पर्सनल लोन, जानिए आसान टिप्स
पर्सनल लोन उन मौकों पर आपकी काफी मदद कर सकता है, जब अचानक पैसों की जरूरत पड़ती है. चाहे मेडिकल इमरजेंसी हो, घर ठीक करवाना हो, वेकेशन पर जाना हों या फिर कोई दूसरा खर्च, पर्सनल लोन ऐसे मौकों पर काफी राहत प्रदान कर सकता है. ऐसे लोन इन दिनों काफी पॉपुलर हो चुके हैं क्योंकि इन्हें चुकाना आसान होता है. आप इन्हें EMI के रूप में चुका सकते हैं, जिससे आपके बजट पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ता है.

पर्सनल लोन को क्रेडिट कार्ड जैसे दूसरे ऑप्शंस की तुलना में लोग ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि यह सस्ता भी होता है और इसका प्रोसेस भी आसान है. डिजिटल लेंडिंग प्लेटफॉर्म्स ने तो इसे और भी आसान बना दिया है. ये लोन आमतौर पर आपकी इनकम और क्रेडिट स्कोर के आधार पर मिलते हैं. वैसे तो बैंक और NBFCs आमतौर पर ज्यादा सैलरी वालों को तवज्जो देते हैं, लेकिन अगर आपकी सैलरी 18,000 रुपए महीना है, तब भी आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

अगर आप 18,000 रुपए की सैलरी पर पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो मनीकंट्रोल ऐप और वेबसाइट के जरिए आप कई ऑफर चेक कर सकते हैं. यहां आप 8 अलग-अलग लेंडर्स से 50 लाख रुपए तक का लोन 100% पेपरलेस प्रोसेस के साथ ले सकते हैं. इन पर ब्याज दर सिर्फ 10.5% सालाना से शुरू होती है.

टॉप बैंकों/ NBFCs से ₹50 लाख तक का इंस्टेंट लोन पाएं, वो भी बिना किसी कागजी प्रक्रिया के !

  • 100% डिजिटल 100% डिजिटल
  • तुंरत अकाउंट ट्रांसफर तुंरत अकाउंट ट्रांसफर
  • कम ब्याज़ दरsकम ब्याज़ दर

भारत में कौन ले सकता है पर्सनल लोन?

भारत में बैंक और मान्यता प्राप्त NBFCs आमतौर पर 21 से 60 साल के उम्र के लोगों को पर्सनल लोन देते हैं. इसके अलावा, एप्लिकेंट की क्रेडिट हिस्ट्री और नौकरी का स्टेटस भी चेक किया जाता है, ताकि उनकी लोन चुकाने की क्षमता का अंदाजा लगाया जा सके. अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो आपको कम ब्याज दरों पर लोन मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

वैसे तो कुछ बैंक 'कम से कम इनकम' की शर्त भी रखते हैं, लेकिन कई बैंक और NBFCs 15,000 रुपए की सैलरी वालों को भी लोन ऑफर करते हैं.

क्या 18,000 रुपए की सैलरी पर पर्सनल लोन मिल सकता है?

भारत में बैंक और NBFCs लोन एप्लिकेशन को प्रोसेस करने से पहले आपकी मंथली इनकम को ध्यान में रखते हैं. कुछ लेंडर्स की 'मिनिमम इनकम' शर्तों के हिसाब से आपकी सैलरी 25,000 से 30,000 रुपए महीना होनी चाहिए. ऐसे में 18,000 रुपए की सैलरी पर लोन मिलना थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं. अलग-अलग लेंडर्स का एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया अलग हो सकता है. कुछ बैंक और NBFCs 18,000 रुपए की सैलरी वालों को भी लोन देते हैं, बशर्ते आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हो.

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

18,000 रुपए की सैलरी पर पर्सनल लोन लेने के लिए आमतौर पर ये एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होते हैं:

  • एप्लिकेंट भारतीय नागरिक होना चाहिए.
  • एप्लिकेंट की उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए.
  • सरकारी संस्था, प्राइवेट या पब्लिक सेक्टर की किसी कंपनी में नौकरी होनी चाहिए.
  • सैलरी स्लिप और इनकम प्रूफ.
  • क्रेडिट स्कोर कम से कम 700 या उससे ऊपर.

जरूरी डॉक्युमेंट

  • ID प्रूफ (आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर ID)
  • एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड, बिजली का बिल आदि)
  • इनकम प्रूफ के तौर पर सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट 
पर्सनल लोन के लिए अपनी एलिजिबिलिटी चेक करने के बाद अलग-अलग लेंडर्स के ऑफर, ब्याज दर, लोन अमाउंट, रीपेमेंट टेन्योर और दूसरे चार्जेज की तुलना जरूर करें. आपको मिलने वाले लोन की कुल कॉस्ट मुख्य रूप से दो बातों पर निर्भर करती है - ब्याज दर और रीपेमेंट टेन्योर.

अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है और नौकरी स्टेबल है, तो आपको बेहतर ब्याज दर पर लोन मिल सकता है.

लंबे रीपेमेंट टेन्योर से आपकी मंथली किस्तें कम हो सकती हैं, लेकिन कुल मिलाकर ब्याज ज्यादा देना पड़ता है. दूसरी ओर, छोटे टेन्योर में ब्याज कम लगता है लेकिन EMI ज्यादा देनी पड़ती है. इसलिए EMI तय करते समय अपनी जरूरत और क्षमता को ध्यान में रखना जरूरी है.

एक बार जब आप सारी चीजें तय कर लें, तो एप्लीकेशन फॉर्म भरें, KYC पूरी करें और लेंडर के पास जमा कर दें.

18,000 रुपए की सैलरी वाले लोग भी मनीकंट्रोल ऐप और वेबसाइट के जरिए पर्सनल लोन ले सकते हैं. इन पर सिर्फ 10.5% सालाना से ब्याज दर शुरू होती है और 100% डिजिटल प्रोसेस के जरिए पैसा तुरंत आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो सकता है.  

सारांश

18,000 रुपए कमाई? फिर भी मिल सकता है पर्सनल लोन. लोन अप्रूवल के लिए आसान टिप्स, EMI विकल्प, जरूरी डॉक्युमेंट, और अन्य जानकारी यहां पढ़ें.

Top बैंकों/ NBFCs से

50 लाख

तक का इंस्टेंट लोन पाएं

Disclaimer

यह अंश/लेख किसी बाहरी पार्टनर द्वारा लिखा गया है और मनीकंट्रोल की संपादकीय टीम के काम को प्रतिबिंबित नहीं करता है। इसमें मनीकंट्रोल द्वारा पेश किए गए उत्पादों और सेवाओं के संदर्भ शामिल हो सकते हैं।

लेखक के बारे में

fintech

क्रेडिट कार्ड, क्रेडिट स्कोर, पर्सनल लोन, फिक्स्ड डिपॉजिट आदि जैसे व्यक्तिगत वित्त उत्पादों के बारे में और जानें

यदि आपको लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें

Top बैंकों/ NBFCs से

50 लाख

तक का इंस्टेंट लोन पाएं

संबंधित लेख

आपका पैसा

कैसे जल्दी अप्रूव होगा पर्सनल लोन? यहां बताए गए हैं कुछ आसान टिप्स

डिजिटल प्लेटफॉर्म की मदद से अब पर्सनल लोन लेना ज्यादा आसान और फास्ट हो गया है. अप्रूवल टाइम पर असर डालने वाले फैक्टर्स को समझें और जाने कि अपने पर्सनल लोन डिस्बर्सल को कैसे स्पीड-अप करें.

04 July, 2025

आपका पैसा

इमरजेंसी लोन लेने जा रहे हैं? इस तरह की इंस्टेंट लोन ऐप्स से रहें दूर, वरना हो सकता है स्कैम

इमरजेंसी लोन ऐप्स आपके मुश्किल वक्त में बिना झंझट के इंस्टेंट फंड ट्रांसफर करते हैं. यहां हम इनके फायदे, जरूरी सावधानियां और भरोसेमंद ऐप चुनने की टिप्स बता रहें हैं

03 July, 2025

आपका पैसा

अब आधार कार्ड पर भी मिल रहा है इंस्टेंट पर्सनल लोन, सिर्फ 3 स्टेप में करें अप्लाई

जरूरत पड़ने पर फटाफट पैसा चाहिए? आधार कार्ड से पर्सनल लोन लेना अब आसान हो गया है, जहां कम डॉक्युमेंट, तुरंत अप्रूवल और बिना किसी झंझट के पैसा तुरंत आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो सकता है.

02 July, 2025

आपका पैसा

25 हजार की सैलरी में भी मिल सकता है पर्सनल लोन, जानिए कैसे और कितनी रकम तक

क्या आप 25,000 रुपए की सैलरी पर पर्सनल लोन लेना चाहते हैं? यहां हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप लेंडर्स की शर्तों को पूरा कर सकते हैं, अपने लोन अमाउंट की कैलकुलेशन कर सकते हैं और साथ ही 100% डिजिटल प्रोसेस के जरिए जल्द अप्रूवल के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

02 July, 2025

आपका पैसा

पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने से पहले जान लीजिए कितना होना चाहिए कम से कम क्रेडिट स्कोर?

क्या कम क्रेडिट स्कोर होने पर भी पर्सनल लोन मिल सकता है? भारत में पर्सनल लोन लेने के लिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर. इसके साथ ही जानिए बेहतर लोन ऑफर और कम ब्याज दरों के लिए अपने स्कोर को बेहतर बनाने के टिप्स.

01 July, 2025