Credit Cards

PM Awas Yojana: रूरल भारत में घरों को बनवाने की जल्द आएगी पहली किश्त, सरकार करेगी जारी

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत ग्रामीण इलाकों में घर बनवाने का काम जल्द ही शुरू होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माण के लिए पीएम आवास योजना के तहत पहली किश्त 2 अक्टूबर को जारी की जाएगी

अपडेटेड Aug 13, 2024 पर 4:44 PM
Story continues below Advertisement
PM Awas Yojna: घरों के निर्माण के लिए पहली किश्त 2 अक्टूबर को जारी की जाएगी।

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत ग्रामीण इलाकों में घर बनवाने का काम जल्द ही शुरू होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माण के लिए पीएम आवास योजना के तहत पहली किश्त 2 अक्टूबर को जारी की जाएगी। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर 10 लाख घरों को बनवाने के लिए पहली किश्त जारी करेंगे।

सात चरणों में जारी होगा पैसा

यह पेमेंट निर्माण से जुड़ा होगा और इसे सात चरणों में जारी किया जाएगा। निर्माण कामों को 18 महीनों में पूरा करने का टारगेट रखा गया है। इस चरण में पात्र लाभार्थियों के लिए 1.20 लाख करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।


ग्रामीण इलाकों में बनेंगे 2 करोड़ घर

प्रधानमंत्री मोदी के तीसरी बार पदभार संभालने के बाद उनकी पहली कैबिनेट बैठक में अगले पांच सालों में तीन करोड़ अतिरिक्त ग्रामीण और शहरी घरों को सहायता देने का फैसला लिया गया था। इनमें से दो करोड़ घर रूरल एरिया में बनने हैं।

होगा इतना कुल निवेश

केंद्रीय बजट 2024 में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की गई है, जिसमें अगले पांच सालों में 2.2 लाख करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता शामिल है। इस योजना के माध्यम से सरकार का लक्ष्य देश के हर कोने में लोगों को बेहतर घर की सुविधा देना है।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने ग्राहकों को दिया तोहफा! रिवाइज किया FD का इंटरेस्ट रेट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।