Credit Cards

PMFBY: 30 लाख किसानों के बैंक अकाउंट में आज आएगा पैसा, PM फसल बीमा योजना की आएगी किश्त

PM Fasal Bima ka Paisa Kab Milega: आज देश के 30 लाख किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत रबी सीजन 2024-25 की पहली किश्त का पेमेंट आज किया जा रहा है

अपडेटेड Aug 11, 2025 पर 12:33 PM
Story continues below Advertisement
PM Fasal Bima : आज देश के 30 लाख किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है।

PM Fasal Bima Yojana: आज देश के 30 लाख किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी हैप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी सीजन 2024-25 की पहली किश्त का पेमेंट आज किया जा रहा है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान राजस्थान के झुंझुनू से इस योजना के पैसे को किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर करेंगे। यह प्रोग्राम न सिर्फ राजस्थान बल्कि पूरे देश के किसानों के लिए अहम है। इसमें 23 राज्यों के किसान वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे और लगभग 35,000 किसान मौके पर मौजूद रहेंगे।

किसानों के बैंक खाते में आएगा पैसा

इस बार लगभग 30 लाख किसानों को कुल 3,200 करोड़ रुपये की बीमा क्लेम मिल रहा हैयह अमाउंट सीधे किसानों के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए भेजा जाएगाहालांकि, यह सिर्फ पहली किश्त है और जिन किसानों ने बीमा क्लेम किया है। लेकिन आज जिनके खाते में अमाउंट नहीं पहुंचेगा, उन्हें जल्द ही दूसरी किश्त में पेमेंट कर दिया जाएगा।

किन कारणों पर मिलता है कवर

यह बीमा योजना किसानों के लिए सुरक्षा कवच की तरह काम करती हैरबी की फसल सर्दियों की फसल के दौरान यदि प्राकृतिक आपदाओं, ओलावृष्टि, अधिक या कम बारिश, पाला या अन्य कारणों से फसल को नुकसान होता है, तो किसान इस योजना के तहत मुआवजा ले सकते हैं। रबी फसल के लिए किसानों को केवल 1.5% प्रीमियम और खरीफ फसल के लिए 2% प्रीमियम भरना पड़ता है, जबकि बैलेंस अमाउंट केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर वहन करती हैं।


इस योजना का उद्देश्य खेती के जोखिम को कम करना और किसानों की आर्थिक सुरक्षा देना है। खास बात यह है कि यह पेमेंट उसी तरह से सीधे खाते में पहुंचता है जैसे पीएम किसान सम्मान निधि योजना में होता हैअगस्त की शुरुआत में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त के रूप में 9.7 करोड़ किसानों को 2,000 रुपये की अमाउंट दी थी, और अब कुछ ही दिनों बाद किसानों को एक और राहत मिल रही है।

आज जिन किसानों को अमाउंट मिल रहा है,  जिन्होंने अपनी रबी फसल का बीमा कराया था। फसल को नुकसान होने के बाद बीमा कंपनी के पास क्लेम दर्ज कराया था। सरकार के इस कदम से लाखों किसानों को आर्थिक मदद मिलेगी। वह अगल फसल की तैयारी कर सकेंगे।

2016 में शुरू हुई थी योजना

कृषि मंत्रालय के अनुसार, यह पेमेंट सिर्फ एक औपचारिकता नहीं है बल्कि किसान हितों की रक्षा की दिशा में ठोस कदम है। प्राकृतिक आपदाओं के असर को कम करने के लिए यह योजना किसानों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत 2016 में हुई थी और तब से अब तक करोड़ों किसान इससे फायदा उठा चुके हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।