PM Internship Scheme: युवा वर्ग को मोदी सरकार खास मौका दे रही है। देश की बड़ी कंपनियों में इंटर्नशीप पा सकते हैं। इंटर्नशीप के दौरान हर महीने 5000 रुपये मिलेंगे। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme) भारत सरकार की एक पहल है, जिसके तहत युवाओं को देश की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका मिल रहा है। यह योजना युवाओं को प्रोफेशनल नेटवर्क, इंडस्ट्रियल कल्चर का व्यावहारिक अनुभव सीखने का अवसर दे रह है। हालांकि, इस इंटर्नशिप के जरिए रोजगार की गारंटी नहीं दी जाती।
अप्लाई करने की अंतिम तिथि
जो युवा इस योजना में अप्लाई करना चाहते हैं, उनके लिए अप्लाई की अंतिम तिथि 15 नवंबर 2024 है। अप्लाई PM Internship Scheme की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री इंटर्नशीप योजना के तहत इंटर्न को कई फायदे मिलने वाले हैं। इंटर्न को हर महीने 5,000 रुपये मिलेंगे। यानी, 12 महीने की इंटर्नशीप में कुल 60,000 रुपये मिलेंगे। 5,000 रुपये में से 500 रुपये कंपनी हर महीने उपस्थिति और व्यवहार के आधार पर देगी। बाकी के 4,500 रुपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से इंटर्न के आधार लिंक्ड बैंक खाते में जमा किये जाएंगे।
ग्रांट के अलावा मिलेगा इंश्योरेंस कवरेज
इंटर्नशिप जॉइन करने के बाद सरकार द्वारा ₹6,000 का ग्रांट मिलेगा। इसके अलावा इंश्योरेंस कवरेज भी मिलेगा। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत इंटर्न को बीमा कवरेज दिया जाएगा।
किन-किन सेक्टर्स में मिलेगी इंटर्नशीप
आईटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं, तेल एवं गैस, मेटल एवं माइनिंग, एफएमसीजी, टेलीकॉम, इन्फ्रास्ट्रक्चर, रिटेल, ऑटोमोटिव, फार्मास्युटिकल्स, केमिकल्स, मीडिया, एग्रीकल्चर, रक्षा, हेल्थकेयर आदि सेक्टर में इंटर्नशिप कैंडीडेट को मिलेगी।
अप्लाई करने के लिए क्वालिफिकेशन
आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
आयु सीमा 21-24 साल होनी चाहिए। ये अप्लाई की अंतिम तिथि के आधार पर होती है।
अप्लाई करने वाल फुलटाइम जॉब या एजुकेशन से न जुड़ा हो। ऑनलाइन औरडिस्टेंस लर्निंग के छात्र अप्लाई कर सकते हैं।
न्यूनतम एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: SSC, HSC, ITI सर्टिफिकेट, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या ग्रेजुएशन डिग्री (BA, B.Sc, B.Com, BCA, BBA, B.Pharma आदि)।
युवाओं के लिए सुनहरा मौका
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना युवाओं को टॉप कंपनियों में काम करने, प्रोफेशनल अनुभव लेने और उनके करियर को मजबूती देने का एक सुनहरा मौका है। इच्छुक उम्मीदवार इस मौके का फायदा उठाने के लिए तुरंत अप्लाई करें।