PM Kisan 19th Installment: 24 फरवरी को खाते में आएगी ₹2000 की एक और किश्त, लिस्ट में नाम ऐसे करें चेक

PM Kisan 19th Installment Release Date: पीएम-किसान योजना को फरवरी 2019 में लॉन्च किया गया था और इसे 1 दिसंबर 2018 ये इफेक्टिव किया गया। यह दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम है। 18वीं किस्त PM मोदी ने 5 अक्टूबर 2024 को महाराष्ट्र के वाशिम से जारी की थी

अपडेटेड Feb 22, 2025 पर 8:35 AM
Story continues below Advertisement
18वीं किस्त में पीएम किसान के लाभार्थियों की संख्या 9.6 करोड़ थी, जो अब बढ़ गई है।

PM Kisan Samman Nidhi 19th Installment: पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पात्र किसानों के खाते में 19वीं किश्त सोमवार, 24 फरवरी को जारी होगी। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर में एक समारोह में पीएम-किसान की 19वीं किश्त जारी करेंगे। इस दौरान 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में लगभग 22,000 करोड़ रुपये सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे। सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए पीएम किसान योजना के तहत हर लाभार्थी को हर 4 महीने में 2,000 रुपये देती है। इस तरह 3 बराबर किश्त में कुल 6,000 रुपये सालाना दिए जाते हैं।

चौहान ने कहा कि 18वीं किश्त में लाभार्थियों की संख्या 9.6 करोड़ थी, जो अब बढ़ गई है। 18वीं किश्त पीएम मोदी ने 5 अक्टूबर 2024 को महाराष्ट्र के वाशिम से जारी की थी। सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक कुल 3.46 लाख करोड़ रुपये दिए हैं। अगले सप्ताह 19वीं किश्त जारी होने के बाद यह राशि बढ़कर 3.68 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी।

फरवरी 2019 में लॉन्च हुई थी स्कीम


पीएम-किसान योजना को फरवरी 2019 में लॉन्च किया गया था और इसे 1 दिसंबर 2018 ये इफेक्टिव किया गया। यह दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) स्कीम है और इसने किसानों को बीज और फर्टिलाइजर की खरीद के लिए खर्चों को पूरा करने में मदद की है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार उत्पादन बढ़ाने, खेती की लागत कम करने, किसानों की आय बढ़ाने और प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Mahila Samridhi Yojana: दिल्ली की महिलाओं को कब मिलेगी ₹2500 की पहली किस्त, CM रेखा गुप्ता ने कर दिया ऐलान

लाभार्थी किसानों की लिस्ट में ऐसे चेक करें नाम

  • आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
  • स्क्रोल कर नीचे 'फार्मर्स कॉर्नर' में जाएं।
  • लाभार्थी सूची/बेनिफीशियरी लिस्ट टैब पर क्लिक करें।
  • अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की डिटेल दर्ज करें।
  • Get Report पर क्लिक करें।

इसके बाद लिस्ट में मौजूद नाम सामने आ जाएंगे। अगर लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो आप पीएम किसान सम्मान की हेल्पलाइन 011-24300606 पर कॉल कर के अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। याद रहे कि योजना का लाभ सही किसानों तक पहुंचे, इसके लिए सरकार ने e-KYC (इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी) अनिवार्य कर दिया है। अगर आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक है, तो आप PM किसान पोर्टल पर जाकर OTP के जरिए e-KYC कर सकते हैं। मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो नजदीकी CSC (Common Service Centre) जाकर फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन के जरिए e-KYC करा सकते हैं।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Feb 22, 2025 8:07 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।