PM Kisan: किसानों को कब मिलेगी पीएम किसान की 22वीं किश्त? जानिए पूरी डिटेल

PM Kisan Samman Nidhi: देश के करोड़ों किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है

अपडेटेड Dec 20, 2025 पर 7:29 PM
Story continues below Advertisement
PM Kisan Samman Nidhi: देश के करोड़ों किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है।

PM Kisan Samman Nidhi: देश के करोड़ों किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। यह अमाउंट डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है। अब तक सरकार इस योजना के तहत 21 किश्तें जारी कर चुकी है। हाल ही में 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कोयंबटूर से 21वीं किश्त जारी की। इस किश्त में करीब 18,000 करोड़ रुपये की अमाउंट 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई। अब तक कुल मिलाकर इस योजना के तहत 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा किसानों को दिए जा चुके हैं। अब किसानों के मन में यही सवाल है कि उन्हें अगली 22वीं किश्त कब मिलेगी।

22वीं किश्त कब आएगी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक PM Kisan की 22वीं किश्त फरवरी 2026 में जारी होने की उम्मीद है। हालांकि, सरकार की ओर से अभी इसकी आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है। ऐसे में किसानों को सलाह दी जा रही है कि वह अपनी पात्रता, e-KYC और बैंक से जुड़ी जानकारी समय रहते पूरी कर लें।


PM Kisan योजना क्या है?

PM Kisan योजना के तहत पात्र किसानों को हर चार महीने में 2,000 रुपये मिलते हैं। यानी साल में तीन बार यह पैसा दिया जाता है।

अप्रैल–जुलाई

अगस्त–नवंबर

दिसंबर–मार्च

इस तरह पूरे साल में किसानों को कुल 6,000 रुपये की मदद मिलती है। यह योजना 2019 के अंतरिम बजट में घोषित की गई थी और बाद में इसे देशभर में लागू किया गया। आज यह दुनिया की सबसे बड़ी DBT योजनाओं में से एक बन चुकी है।

PM Kisan के लिए कौन पात्र है?

भारत का नागरिक हो

उसके नाम खेती योग्य जमीन हो

छोटा या सीमांत किसान हो

हर महीने 10,000 रुपये या उससे ज्यादा पेंशन पाने वाला रिटायर्ड व्यक्ति न हो

इनकम टैक्स न भरता हो

संस्थागत भूमि धारक न हो

e-KYC कराना क्यों जरूरी है?

PM Kisan योजना का पैसा पाने के लिए e-KYC अनिवार्य है।

PM Kisan पोर्टल पर जाकर OTP के जरिए e-KYC कर सकते हैं या फिर नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक e-KYC करा सकते हैं।

e-KYC पूरी न होने पर किश्त अटक सकती है।

बेनिफिशियरी स्टेटस कैसे चेक करें?

pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

Know Your Status पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा डालें।

Get Data पर क्लिक करें।

स्क्रीन पर आपका स्टेटस दिख जाएगा।

बेनिफिशियरी लिस्ट में नाम कैसे देखें?

वेबसाइट पर जाकर Beneficiary List पर क्लिक करें

राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव चुनें

Get Report पर क्लिक करें।

आवेदन कैसे करें?

pmkisan.gov.in पर जाकर New Farmer Registration पर क्लिक करें।

आधार नंबर और जरूरी जानकारी भरें।

किसी भी मदद के लिए किसान 155261 या 011-24300606 हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Belated ITR: बिलेटेड रिटर्न फाइल करने के लिए बचे हैं कुछ दिन, जानिए कितनी लगेगी पेनाल्टी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।