PM Kisan 15th Instalment Date: देश के करोड़ों किसान काफी समय से पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली किश्त का इंतजार कर रहे हैं। अब सरकार ने बता दिया है कि वह कब पीएम किसान का पैसा ट्रांसफर करेगी। सरकार के मुताबिक पीएम किसान योजना की 15वीं किश्त 15 नवंबर 2023 को सीधे पात्र किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। यानी, दो दिन बाद किसानों के बैंक खाते में पैसा आ जाएगा। PM Kisan Yojna के तहत 8 करोड़ किसानों को वित्तीय सहायता दी जाती है।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा है कि पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किश्त 15 नवंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के पात्र किसानों के बैंक खातों में डायरेक्ट फंड ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से ट्रांसफर कर दी जाएगी।
पीएम-किसान योजना के तहत सभी भूमिधारक किसानों के परिवारों को सालाना 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ दिया जाता है, जो 2,000 रुपये की तीन किश्तों में किसानों को दिया जाता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने 27 जुलाई को लगभग 8.5 करोड़ पात्र किसानों के लिए 17,000 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PMKisan) की 14वीं किश्त जारी की थी।
लाभार्थी किसान जान सकते हैं स्टेटस
आधिकारिक वेबसाइट - pmkisan.gov.in पर जाएं।
‘Know Your Status’ पर क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और कैप्चा कोड भरें। Get Data पर क्लिक करें।
आपका स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा।
पीएम-किसान लाभार्थी किसानों की लिस्ट में चेक करें अपना नाम
पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं
'लाभार्थी सूची' टैब पर क्लिक करें।
ड्रॉप-डाउन से राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव चुनें।
Get report’ टैब पर क्लिक करें।
'पीएम-किसान योजना' से जुड़ने का तरीका
आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं और farmer’s corner पर जाएं
न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और आधार नंबर और कैप्चा भरें।
अपनी डिटेल भरें और yes पर क्लिक कर दें।
पीएम किसान आवेदन पत्र 2023 में मांगी गई जानकारी भरें, इसे सेव करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें।