PMAY 2025: सिर्फ 2% इंटरेस्ट पर मिलेगा होम लोन, सरकार करेगी मदद, प्रधानमंत्री आवास योजना में ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
Sarkari Yojana Pradhan Mantri Awas Yojana: क्या आप भी होम लोन 2 फीसदी के इंटरेस्ट पर लेना चाहते हैं। देश के कई सरकारी बैंक 8 फीसदी से लेकर 9.5 फीसदी के इंटरेस्ट पर होम लोन ऑफर कर रहे हैं। यही लोन आपको 2 फीसदी के इंटरेस्ट पर मिल जाएगा। इस सरकारी योजना में ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई
Sarkari Yojana Pradhan Mantri Awas Yojana: क्या आप भी होम लोन 2 फीसदी के इंटरेस्ट पर लेना चाहते हैं।
Sarkari Yojana Pradhan Mantri Awas Yojana: क्या आप भी होम लोन 2 फीसदी के इंटरेस्ट पर लेना चाहते हैं। देश के कई सरकारी बैंक 8 फीसदी से लेकर 9.5 फीसदी के इंटरेस्ट पर होम लोन ऑफर कर रहे हैं। सरकार की मदद से यही लोन आपको 2 फीसदी के इंटरेस्ट पर मिल सकता है। क्या आप भी घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं? घर खरीदने के लिए सरकारी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा उठाकर कम इंटरेस्ट पर होम लोन ले सकते हैं। लेकिन आपको नहीं पता कि इसके लिए कैसे और कहां अप्लाई करना है। परेशान होने की जरूरत नहीं है, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आपका काम घर बैठे ही हो जाएगा।
क्या है प्रधानमंत्री आवास योजना?
प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसे 2015 में शुरू किया गया था। इसका मकसद हर आम नागरिक को सस्ता और पक्का घर उपलब्ध कराना है। खासतौर पर यह योजना पहली बार घर खरीदने वालों के लिए बनाई गई है। इस योजना के तहत कमजोर, निम्न और मध्यम इनकम वर्ग के लोगों को होम लोन पर सब्सिडी दी जाती है, जिससे घर खरीदना आसान हो जाता है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के बेनेफिट?
PMAY के तहत होम लोन पर 6.5% तक की ब्याज सब्सिडी मिलती है। यह सब्सिडी अधिकतम 20 साल के लिए मिलती है। इसके अलावा अप्लाई करने का प्रोसेस भी काफी आसान और ऑनलाइन है। अभी बैंक ग्राहकों को 8 से 9.5 फीसदी के ब्याज पर होम लोन ऑफर करते हैं। इसमे से 6.5 फीसदी की इंटरेस्ट सब्सिडी को घट दें तो आपको काफी फायदा होगा। अगर देखा जाए तो अधिकतम 2 फीसदी के इंटरेस्ट पर होम लोन मिलेगा।
कौन कर सकता है अप्लाई?
PMAY योजना के लिए सरकार ने लोगों को चार इनकम केटेगरी में बांटा है।
EWS यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग – जिनकी सालाना इनकम 3 लाख रुपये या उससे कम है।
LIG यानी लोअर इनकम ग्रुप – जिनकी सालाना इनकम 3 लाख से 6 लाख रुपये के बीच है।
MIG-I यानी मिडिल इनकम ग्रुप – जिनकी सालाना इनकम 6 लाख से 12 लाख रुपये होती है।
MIG-II यानी मिडिल इनकम ग्रुप - II – जिन लोगों की सालाना इनकम 12 से 18 लाख रुपये सालाना होती है।
प्रधानमंत्री आवास योजना में अप्लाई करने की तरीका
सबसे पहले जानें कि आप इनमें से किस इनकम वर्ग में आते हैं।
अब PMAY की आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट पर सिटीजन असेसमेंट सेक्शन में जाएं और अपनी केटेगरी चुनें।
अब आधार नंबर डालें और आगे बढ़ें।
फिर एप्लिकेशन फॉर्म में अपनी पर्सनल जानकारी, इनकम, बैंक डिटेल्स और एड्रेस भरें।
कैप्चा कोड डालें, सभी जानकारी चेक करें और सबमिट कर दें।
किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी?
आईडी प्रूफ – आधार कार्ड और वोटर आईडी।
एड्रेस प्रूफ
इनकम प्रमाण पत्र
बैंक डिटेल्स
प्रॉपर्टी से जुड़े डॉक्यूमेंट
एप्लिकेशन का स्टेटस कैसे करें चेक
आप अपने एप्लिकेशन के स्टेटस को वेबसाइट पर जाकर Track Your Assessment Status विकल्प से जान सकते हैं।
सिर्फ यही लोग उठा सकते हैं फायदा
केवल उन्हीं लोगों को फायदा मिलेगा जो पहली बार घर ले रहे हों और जिनके पास पहले से कोई पक्का घर न हो।