इस साल (2024) इंडियन स्टॉक मार्केट ने करीब 8 फीसदी रिटर्न दिया। यह तब है जब स्टॉक मार्केट्स में काफी ज्यादा उतारचढ़ाव रहा। इस उतारचढ़ाव के बीच भी पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विस (पीएमएस) ने निवेशकों को मालामाल कर दिया। कुछ पीएमएस फंडों का रिटर्न इस साल 70 फीसदी तक रहा है। पीएमएस क्या है, इसमें कौन निवेश कर सकता है, इसमें न्यूनतम कितना निवेश करना होगा? आइए इन सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं।
PMS में न्यूनतम कितना निवेश करना होगा?
पीएमएस (PMS) एक इनवेस्टमेंट सर्विस है। इसमें हर इनवेस्टर के हिसाब से उसके पैसे को इनवेस्ट किया जाता है। फंड मैनेजर उसका इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियो तैयार करता है। पीएमएस अमीर निवेशकों के लिए है, जो ज्यादा पैसा इनवेस्ट करते हैं। मार्केट की भाषा में ऐसे इनवेस्टर को हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल (HNI) और अल्ट्रा हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (UNHI) कहा जाता है। PMS में कम से कम 50 लाख रुपये का निवेश करना होगा।
पीएमएस का एयूएम 5 साल में दोगुना
बीते एक साल में Portfolio Management Service (PMS) में निवेशकों की दिलचस्पी काफी बढ़ी है। पिछले साल अक्टूबर से इस साल अक्टूबर के बीच पीएमएस का एसेट अंडर मैनेजमेंट 20 फीसदी बढ़कर 36.23 लाख करोड़ रुपये हो गया है। इसके मुकाबले म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) करीब 67.25 लाख करोड़ रुपये है। अक्टूबर 2019 के अंत में PMS का AUM सिर्फ 18.22 लाख करोड़ रुपये था। इसका मतलब है कि सिर्फ 5 साल में इसका एयूएम दोगुना हो गया है।
सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले पीएमएस फंड
पीएमएस बाजार के डेटा के मुताबिक, अभी मार्केट में 400 से ज्यादा पीएमएस फंड हैं। इनमें से दो फंडों ने एक साल में 70 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। InCred Asset Management के Incred Focussed Healthcare फंड ने एक साल में 70.6 फीसदी रिटर्न दिया है। Stallion Asset के Core Fund ने इस दौरान 70.5 फीसदी रिटर्न दिया है। इक्रेड फोकस्ड का एयूएम 43 करोड़ रुपये है, जबकि Core Fund का एयूण 3,815 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें: बाम्बे हाईकोर्ट ने बिलेटेड रिटर्न भरने की डेडलाइन बढ़ाई, अब 15 जनवरी तक फाइल कर सकते हैं बिलेटेड ITR
पीएमएस फंडों की इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी
कई पीएमएस फंडों ने बीते एक साल में अगल-अलग मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश किए। इनमें मल्टी-कैप और फ्लेक्सी-कैप इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी शामिल है। स्मॉलकैप और मिडकैप स्कीमों ने भी एक साल में काफी ज्यादा रिटर्न दिए हैं। थिमैटिक फंडों में हेल्थकेयर, ESG और डिजिटल आधारित थीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है। Blended Rangoli सबसे बड़ा पीएमएस फंड है। इस फंड का एयूएम 15,833 करोड़ रुपये है। इसने एक साल में 19.6 फीसदी रिटर्न दिया है। इसने फ्लेक्सी-कैप इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी अपनाई है।