Post Office Holidays: साल 2026 में कब-कब बंद रहेंगे पोस्ट ऑफिस, जानें पूरी लिस्ट

Post Office Holidays 2026: अगर आप 2026 में पोस्ट ऑफिस से जुड़े काम करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। सेविंग अकाउंट, RD-FD, सुकन्या समृद्धि, PPF, डाक जीवन बीमा या किसी जरूरी डॉक्यूमेंट से जुड़ा काम हो, तो इन सभी के लिए पोस्ट ऑफिस जाना पड़ता है

अपडेटेड Jan 01, 2026 पर 4:51 PM
Story continues below Advertisement
Post Office Holidays 2026: अगर आप 2026 में पोस्ट ऑफिस से जुड़े काम करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है।

Post Office Holidays 2026: अगर आप 2026 में पोस्ट ऑफिस से जुड़े काम करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। सेविंग अकाउंट, RD-FD, सुकन्या समृद्धि, PPF, डाक जीवन बीमा या किसी जरूरी डॉक्यूमेंट से जुड़ा काम हो, तो इन सभी के लिए पोस्ट ऑफिस जाना पड़ता है। ऐसे में पहले से यह जान लेना जरूरी है कि किस दिन पोस्ट ऑफिस बंद रहेंगे और किन दिनों में ऑप्शनल छुट्टियां होंगी।

पोस्ट ऑफिस की छुट्टियां

पोस्ट ऑफिस की छुट्टियां दो कैटेगरी में होती हैं। पहली, गैजेटेड छुट्टियां पूरे देश में लागू होती हैं। दूसरी रेस्ट्रिक्टेड यानी ऑप्शनल छुट्टियां मिलती हैं।


पोस्ट ऑफिस छुट्टियों की लिस्ट

26 जनवरी (सोमवार): गणतंत्र दिवस

21 मार्च (शनिवार): ईद-उल-फितर - चांद दिखने के आधार पर तारीख में बदलाव संभव है।

26 मार्च (गुरुवार): राम नवमी

31 मार्च (मंगलवार): महावीर जयंती

3 अप्रैल (शुक्रवार): गुड फ्राइडे

1 मई (शुक्रवार): बुद्ध पूर्णिमा

27 मई (बुधवार): ईद-उल-जुहा (बकरीद)

26 जून (शुक्रवार): मुहर्रम

15 अगस्त (शनिवार): स्वतंत्रता दिवस

26 अगस्त (बुधवार): ईद-ए-मिलाद

2 अक्टूबर (शुक्रवार): गांधी जयंती

20 अक्टूबर (मंगलवार): दशहरा

8 नवंबर (रविवार): दिवाली

24 नवंबर (मंगलवार): गुरु नानक जयंती

25 दिसंबर (शुक्रवार): क्रिसमस

ऑप्शनल छुट्टियों की लिस्ट

1 जनवरी: न्यू ईयर

3 जनवरी: हजरत अली जयंती

14 जनवरी: मकर संक्रांति / पोंगल / माघ बिहू

23 जनवरी: बसंत पंचमी

1 फरवरी: गुरु रविदास जयंती

12 फरवरी: स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती

15 फरवरी: महाशिवरात्रि

19 फरवरी: शिवाजी जयंती

3–4 मार्च: होलिका दहन / होली

19 मार्च: गुड़ी पड़वा / उगादी

20 मार्च: जुमात-उल-विदा

5 अप्रैल: ईस्टर

14–15 अप्रैल: बैसाखी / तमिल न्यू ईयर / बिहू

9 मई: रवींद्रनाथ टैगोर जयंती

16 जुलाई: रथ यात्रा

15 अगस्त: पारसी न्यू ईयर

26 अगस्त: ओणम

28 अगस्त: रक्षाबंधन

4 सितंबर: जन्माष्टमी

14 सितंबर: गणेश चतुर्थी

18–20 अक्टूबर: दशहरा (विभिन्न दिन)

26 अक्टूबर: वाल्मीकि जयंती

29 अक्टूबर: करवा चौथ

8–11 नवंबर: दिवाली से भाई दूज

15 नवंबर: छठ पूजा

24 नवंबर: गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस

23–24 दिसंबर: हजरत अली जयंती / क्रिसमस ईव

ITR Deadline: 31 दिसंबर की डेडलाइन चूक गए? जानिए अब कैसे मिल सकता है टैक्स रिफंड

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।