Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम अकाउंट (POMIS) एक ऐसा स्कीम है जिसमें निवेश करने के बाद हर महीने एक तय रकम मिलती है। आकर्षक ब्याज दर के साथ यह सरकारी योजना सुरक्षित निवेश विकल्प है और नियमित आय का अच्छा स्रोत बन सकती है। पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम अकाउंट पर ब्याज दर 7.4% सालाना है। इस स्कीम में सिंगल अकाउंट के जरिए अधिकतम 9 लाख रुपये और जॉइंट अकाउंट के जरिए अधिकतम 15 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं। इस योजना की सबसे खास बात है कि यह सरकारी योजना होने के कारण पूरी तरह सुरक्षित है। सिंगल अकाउंट के साथ-साथ इसमें पति-पत्नी के साथ जॉइंट अकाउंट खोलने की सुविधा भी है।
