Post Office की सुपरहिट स्कीम! पांच साल तक हर महीने मिलेंगे 9,250 रुपये, यहां जानें स्कीम के फायदे

Post Office Saving Schemes 2024: हर व्यक्ति चाहता है कि उनका पैसा सुरक्षित जगह पर निवेश हो और उस पर अच्छा रिटर्न मिले। इस नजरिए से देखा जाए तो पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम्स आपके काम आ सकती है। पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी योजनाए हैं तो आपको हर महीने इनकम देगी

अपडेटेड Sep 20, 2024 पर 7:00 AM
Story continues below Advertisement
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) एक छोटी सेविंग स्कीम है।

Post Office Saving Schemes 2024: हर व्यक्ति चाहता है कि उनका पैसा सुरक्षित जगह पर निवेश हो और उस पर अच्छा रिटर्न मिले। इस नजरिए से देखा जाए तो पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम्स आपके काम आ सकती है। पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी योजनाए हैं तो आपको हर महीने इनकम देगी। अगर आप भी किसी ऐसी योजना की तलाश में हैं जो सुरक्षित हो और हर महीने आपको नियमित इनकम दे, तो पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) एक बेहतर ऑप्शन है।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम क्या है?

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) एक छोटी सेविंग स्कीम है। इस स्कीम में एक बार पैसा जमा करने पर 5 सालों तक नियमित इनकम मिलती रहेगी। इस योजना में आप सिंगल या जॉइंट अकाउंट खोल सकते हैं। सिंगल अकाउंट में आप अधिकतम 9 लाख रुपये और जॉइंट अकाउंट में अधिकतम 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।

कैसे काम करता है यह स्कीम?


यह योजना एक प्रकार का टर्म डिपॉजिट है, जिसमें आप एक निश्चित अमाउंट जमा करते हैं और उस पर हर महीने ब्याज के रूप में इनकम पाते हैं। इसकी निवेश पीरियड पांच साल का होता है।

कितना ब्याज मिलेगा?

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम पर 7.4% की दर से सालाना ब्याज मिल रहा है। अगर आप इसमें 9 लाख रुपये निवेश करते हैं, तो आपको हर महीने 5,550 रुपये का ब्याज मिलेगा। अगर आप 15 लाख रुपये जमा करते हैं, तो आपको हर महीने 9,250 रुपये की आय होगी। हालांकि, ब्याज दरें समय-समय पर बदल सकती हैं।

समय से पहले पैसा निकालने पर क्या होगा?

एक बार जब आप इस योजना में निवेश कर लेते हैं, तो पहले साल तक पैसा नहीं निकाल सकते। अगर आप 3 से 5 साल के बीच पैसे निकालते हैं, तो आपके निवेश की 1% अमाउंट काटकर वापस की जाएगी। लेकिन अगर आप 5 साल का पीरियड पूरा होने पर पूरी करते हैं, तो आपको पूरे फायदा मिलेगा।

Life Certificate: यहां जानें कैसे बनवा सकते हैं जीवन प्रमाण, नहीं होगी जाने की जरूरत, पेंशनर्स का घर

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 20, 2024 7:00 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।