Post Office Monthly Scheme: सरकार की एक सुपरहिट सरकारी योजना है जिसमें एक साथ पैसा लगाकर आपको गारंटी मंथली इनकम होगी। सरकार की इस योजना का नाम पोस्ट ऑफिस मंथली स्कीम (Post Office Monthly Scheme) है। पोस्ट ऑफिस की स्कीम में 5 साल के लिए पैसा निवेश किया जा सकता है।
5 लाख रुपये जमा पर मिलेंगे 3,083 रुपये
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम गारंटी इनकम की योजना है। सिंगल अकाउंट होल्डर इसमें अधिकतम 9 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। इस योजना पर 7.4 फीसदी सालाना ब्याज दिया जा रहा है। इसका पेमेंट तिमाही आधार पर किया जाता है। MIS कैलकुलेटर के मुताबिक अगर आप एक साथ 5,00,000 रुपये जमा करते हैं तो आपको हर महीने 3,083 रुपये की इनकम होगी। यानी, आपको सालाना ब्याज से 36,996 रुपये मिलेंगे। अगर आप ज्वाइंट अकाउंट खोलते हैं तो अधिकतम 15 लाख रुपये एकमुश्त जमा कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस मैच्योरिटी पांच साल है, इसमें समय से पहले बंद किया जा सकता है। हालांकि, आप पैसा जमा करने की तारीख से एक साल पूरा होने के बाद ही पैसा निकाल सकते हैं। नियम के मुताबिक अगर एक साल से तीन साल के बीच पैसा निकाला जाता है तो जमा पैसे का 2 फीसदी काटकर वापस कर दिया जाएगा। यदि आप खाता खोलने के 3 साल बाद मैच्योरिटी से पहले पैसा निकालते हैं, तो आपकी जमा पैसे का 1 प्रतिशत काटकर वापस कर दिया जाएगा।
पोस्ट ऑफिस में खात खोलना है आसान
देश का कोई भी नागरिक पोस्ट ऑफिस MIS में अकाउंट खोल सकता है। खाता बच्चे के नाम पर भी खोला जा सकता है। अगर बच्चा 10 साल से कम उम्र का है तो उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक की ओर से उसके नाम पर अकाउंट खोला जा सकता है।. जब बच्चा 10 साल का हो जाएगा तो उसे अकाउंट को ऑपरेट करने का अधिकार मिल सकता है। आपको बता दें कि एमआईएस खाते के लिए आपके पास डाकघर में सेविंग अकाउंट होना चाहिए। आईडी प्रूफ के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड देना होगा।
स्कीम के बारे में 5 खास बातें ध्यान रखें
आप एमआईएस खाते को एक डाकघर से दूसरे डाकघर में भी ट्रांसफर कर सकते हैं। मैच्योरिटी यानी पांच साल पूरा होने पर इसे आगे 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। इस अकाउंट में नॉमिनी की सुविधा मिलती है। इसमें 2 या तीन लोग मिलकर भी अकाउंट खोल सकते हैं।