Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस के पास कई योजनाएं हैं जो आपकी लाइफ को आसान बना सकती है। ऐसी ही एक योजना का नाम है सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम। पोस्ट ऑफिस ये स्कीम सीनियर सिटीजन के लिए चला रहा है। पोस्ट ऑफिस की योजना में सिर्फ 60 साल से अधिक उम्र के लोग ही पैसा लगा सकते हैं। इसके अलावा VRS लेने वाले 55 साल से अधिक और 60 साल तक के वयक्ति भी इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। यहां जान
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में इतना कर सकते हैं निवेश
पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम योजना में न्यूनतम 1000 रुपये के निवेश शुरू कर सकते हैं। निवेशक इसमें अधिकतम 30 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। यानी, सीनियर सिटीजन अपने रिटायरमेंट का पैसा सरकार की इस योजना में लगा सकते हैं। इस योजना में निवेश करने पर आपको 80C के तहत छूट मिलेगी। हालांकि, इंटरेस्ट की इनकम पर टैक्स एक लिमिट के बाद चुकाना होगा।
बुजुर्गों के काम आएगी ये योजना
पोस्ट ऑफिस की ये योजना 60 साल के उम्र के लोगों को ध्यान में रखकर ही बनाई है ताकि रिटायरमेंट के बाद इसमें रेगुलर इनकम मिल सके। यह योजना उन लोगों के लिए भी है जिन्होंने वीआरएस लिया है। सरकार इस योजना पर फिलहाल 8.2 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है। इस योजना में सीनियर सिटीजन 5 लाख रुपये एक साथ जमा करते हैं तो 10,250 रुपये हर तिमाही में कमा सकते हैं। 5 साल में आप सिर्फ ब्याज से 2 लाख रुपये तक कमा लेंगे। अगर आप इसमें अपना रिटायमेंट का पैसा यानी अगर अधिकतम 30 लाख रुपये लगाते हैं तो आपको सालाना 2,46,000 रुपये का ब्याज मिलेगा। यानी हर महीने के हिसाब से 20,500 रुपये और हर तिमाही के आधार पर 61,500 रुपये मिलेंगे।
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम का कैलकुलेशन
एकसाथ जमा पैसा : 30 लाख रुपये
मैच्योरिटी पर पैसा : 42,30,000 रुपये
ब्याज से इनकम : 12,30,000 रुपये
तिमाही इनकम: 61,500 रुपये
हर महीने के हिसाब से इनकम : 20,500
यह बचत योजना भारत सरकार की चलाई जा रही स्मॉल सेविंग स्कीम है। इसमें इनकम टैक्स एक्ट सेक्शन 80C के तहत निवेशकों को हर साल 1.5 लाख रुपये तक टैक्स छूट का फायदा मिलता है। हर साल 8.2% की दर से ब्याज मिलता है। इसमें ब्याज का पैसा हर 3 महीने में मिलता है। ब्याज हर साल अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनवरी के पहले दिन खाते में जमा कर दिया जाता है।