PPF: लॉन्ग टर्म के लिए सुरक्षित और फायदेमंद निवेश की बात करें तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक बेहतरीन विकल्प है। यह स्कीम उन लोगों के लिए खास है, जो अपने निवेश पर रिटर्न चाहते हैं और लंबे समय तक तय रिटर्न चाहते हैं। PPF अकाउंट में आप सालाना न्यूनतम 500 रुपये से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं। यह स्कीम 15 साल में मैच्योर होती है और इस पर 7.1% की दर से ब्याज मिल रहा है।
PPF का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह तीन स्तरों पर टैक्स छूट देता है।
ब्याज/रिटर्न: इस स्कीम में मिलने वाले ब्याज पर भी कोई टैक्स नहीं लगता।
मैच्योरिटी: मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम भी पूरी तरह टैक्स-फ्री होती है।
इन फायदों की वजह से PPF एक पॉपुलर इन्वेस्टमेंट ऑप्शन बना हुआ है, खासकर उन लोगों के लिए जो टैक्स बचत के साथ लंबे पीरियड में सुरक्षित निवेश चाहते हैं।
मैच्योरिटी के बाद भी मिलेगा ब्याज
PPF स्कीम की सबसे खास बात यह है कि 15 साल की मैच्योरिटी पीरियड के बाद भी यदि आपने अपने खाते से पैसा नहीं निकाला, तो भी आपका पैसा सुरक्षित रहेगा। आपको उस पर ब्याज मिलता रहेगा। यह ब्याज मौजूदा PPF ब्याज दर के हिसाब से मिलता रहेगा। साथ ही इस पर टैक्स छूट भी लागू रहती है। आप जब चाहें तब खाते से रकम निकाल सकते हैं, चाहें तो एक बार में पूरा अमाउंट निकाल लें या फिर आंशिक अमाउंट निकालें और बाकी अमाउंट खाते में जमा रहने दें। जमा अमाउंट पर ब्याज मिलता रहेगा।
अकाउंट एक्सटेंशन और कॉन्ट्रीब्यूशन
अगर आप PPF खाते से मिलने वाले ब्याज का अधिक लाभ लेना चाहते हैं, तो आप इसे 5-5 साल के ब्लॉक में एक्सटेंड कर सकते हैं। यह एक्सटेंशन असीमित बार किया जा सकता है। एक्सटेंशन के लिए आपको अपना कॉन्ट्रीब्यूशन जारी रखते हुए बैंक या पोस्ट ऑफिस में एक आवेदन देना होगा, जहां आपका PPF खाता है।
अगर आप मैच्योरिटी के बाद भी PPF अकाउंट को एक्सटेंड करना चाहते हैं और निवेश जारी रखना चाहते हैं, तो आपको एक एप्लिकेशन मैच्योरिटी की तारीख से 1 साल के भीतर बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करनी होगी। इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, जिसे उसी बैंक या पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जमा करना होगा, जहां आपका PPF खाता है।
PPF में निवेश है फायदेमंद
PPF स्कीम को सरकार ने न केवल सुरक्षित बनाया है, बल्कि इसमें लंबे पीरियड तक निवेश कर आप एक बड़ा कॉर्पस तैयार कर सकते हैं। इसके तीनों स्तरों पर मिलने वाली टैक्स छूट, सुनिश्चित ब्याज दर और मैच्योरिटी के बाद भी ब्याज मिलने की सुविधा इसे एक पॉपुलर और विश्वसनीय निवेश विकल्प बनाती है।