Credit Cards

PPF, SCSS और सुकन्या समृद्धि की ब्याज दर में होगा बदलाव? 30 सितंबर को चलेगा पता

वित्त मंत्रालय 30 सितंबर को PPF, SCSS और सुकन्या समृद्धि योजना समेत स्मॉल सेविंग स्कीम्स की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए ब्याज दरों की घोषणा करेगा। सरकार हर तिमाही दरों की समीक्षा करती है और जरूरत पड़ने पर बदलाव करती है। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Sep 27, 2025 पर 5:55 PM
Story continues below Advertisement
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) खासकर लड़की के वित्तीय सुरक्षा के लिए बनाई गई है।

वित्त मंत्रालय 30 सितंबर को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों का ऐलान करेगा। इनमें PPF, NSC, SCSS, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी लोकप्रिय स्कीमें शामिल हैं। जून में सरकार ने इन योजनाओं की दरों में कोई बदलाव नहीं किया था और उन्हें पहले जैसी ही रखा था।

सरकार हर तिमाही स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों की समीक्षा करती है। जरूरत होने पर इनमें बदलाव भी करती है। आइए जानते हैं कि लोकप्रिय छोटी बचत योजनाओं पर मौजूदा ब्याज दर क्या है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)


पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) लंबी अवधि के लिए सुरक्षित बचत का तरीका है। इसमें 7.1% प्रति वर्ष की ब्याज दर मिलती है, जो सालाना जुड़ती है। यह योजना बच्चों और परिवार के भविष्य के लिए भी अच्छी मानी जाती है।

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) भी एक भरोसेमंद निवेश विकल्प है। इसमें 7.7% प्रति वर्ष की ब्याज दर रहती है। यह योजना छोटे और नियमित निवेश करने वालों के लिए काफी अच्छी है। ब्याज सालाना जोड़कर बढ़ता है।

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) खासकर लड़की के वित्तीय सुरक्षा के लिए बनाई गई है। इस योजना में 8.2% सालाना ब्याज मिलता है। इसमें भी ब्याज सालाना जोड़कर मिलता है। यह योजना माता-पिता के लिए लंबे समय तक फायदे वाली है।

 1. Stashfin Stashfin एक क्रेडिट लाइन ऑफर करता है जिसमें अधिकतम लिमिट ₹5 लाख तक हो सकती है। खास बात यह है कि इसमें 30 दिन तक ब्याज-मुक्त अवधि का लाभ मिलता है। यह उन लोगों के लिए सही है जिन्हें शॉर्ट-टर्म जरूरतों के लिए लचीलापन चाहिए।

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS)

वरिष्ठ नागरिकों के लिए SCSS एक भरोसेमंद विकल्प है। इसमें 8.2% प्रति वर्ष की ब्याज दर मिलती है। ब्याज तिमाही आधार पर खातेधारक को दिया जाता है। यह योजना रिटायरमेंट के बाद नियमित आय के लिए लोकप्रिय है।

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS)

यह योजना उन लोगों के लिए है, जो हर महीने स्थिर कमाई चाहते हैं। इसमें 7.4% प्रति वर्ष ब्याज मिलता है। ब्याज हर महीने खाते में जमा होता है। यह योजना रिटायर और अन्य नियमित कमाई चाहने वालों के लिए अच्छी है।

किसान विकास पत्र (KVP)

किसान विकास पत्र (KVP) निवेश की रकम को निश्चित अवधि में दोगुना करने के लिए बनाई गई है। इसमें 7.5% प्रति वर्ष ब्याज मिलता है। इस दर में 1 अप्रैल 2023 से कोई बदलाव नहीं हुआ है। छोटे निवेशकों के लिए यह एक भरोसेमंद योजना है।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (FD/TD)

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट या फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अलग-अलग अवधि के लिए उपलब्ध है। तीन साल की TD पर 7.1% और पांच साल की TD पर 7.5% ब्याज मिलता है। यह सुरक्षित और सुनिश्चित रिटर्न वाला विकल्प है।

पोस्ट ऑफिस बचत खाता (POSA)

पोस्ट ऑफिस बचत खाता (POSA) सबसे बेसिक और लोकप्रिय विकल्प है। इस खाते पर 4% प्रति वर्ष की स्थिर ब्याज दर मिलती है। यह दर 1 दिसंबर 2011 से बिना बदलाव के बनी हुई है। लंबे समय से यह सरल और सुरक्षित बचत का विकल्प माना जाता है।

यह भी पढ़ें : Instant Loans: झट से लाखों का लोन देंगे ये 10 RBI अप्रूव्ड फिनटेक ऐप, जानिए लिमिट और बाकी डिटेल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।