Credit Cards

इंश्योरेंस प्रीमियम पर GST हटाने का दबाव बढ़ा, नितिन गडकरी के बाद अब TMC ने भी उठाई आवाज़

Insurance premiums : TMC सांसद ने लोकसभा में इस पर स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है। कल ममता बनर्जी ने भी बयान जारी कर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी प्रीमियम पर GST हटाने की मांग की थी। इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ऐसी ही मांग कर चुके हैं। उधर सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि वित्त मंत्रालय में पहले से GST दरों में बदलाव पर विचार जारी है

अपडेटेड Aug 02, 2024 पर 2:54 PM
Story continues below Advertisement
सूत्रों के कहना है कि ये मुद्दा कमेटी के सामने आएगा तब फैसला होगा। सूत्रों का ये भी कहना है कि GST काउंसिल में राज्य सरकारें GST दरें घटाने का विरोध करती हैं

Insurance premiums : लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम पर GST हटाने के लिए सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बाद अब तृणमूल कांग्रेस ने लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी प्रीमियम पर GST हटाने की मांग की है। इस बारे में बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण राय ने बताया कि सरकार पर इंश्योरेंस प्रीमियम पर GST हटाने का दबाव बढ़ रहा है। नितिन गडकरी के बाद अब TMC ने भी इसके लिए दबाव बनाया है। TMC ने हेल्थ, लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर GST हटाने की मांग की है।

TMC सांसद ने लोकसभा में इस पर स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है। कल ममता बनर्जी ने भी बयान जारी कर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी प्रीमियम पर GST हटाने की मांग की थी। इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ऐसी ही मांग कर चुके हैं। बता दें कि अभी हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर 18 फीसदी GST लगता है।

उधर सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि वित्त मंत्रालय में पहले से GST दरों में बदलाव पर विचार जारी है। सूत्रों के कहना है कि ये मुद्दा कमेटी के सामने आएगा तब फैसला होगा। सूत्रों का ये भी कहना है कि GST काउंसिल में राज्य सरकारें GST दरें घटाने का विरोध करती हैं।


Insurance stocks : सस्ते होंगे लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की 18% GST हटाने की मांग

बता दें कि इसके पहले मोदी सरकार के मंत्री नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने लाइफ और मेडिकल इंश्योरेंस प्रीमियम पर 18 फीसदी जीएसटी को वापस लेने की मांग की थी। इस पत्र में कहा गया थी कि इंश्योरेंस पर GST जीवन की अनिश्चितता पर कर लगाने जैसा है। हेल्थ इंश्योरेंस पर GST से बुजुर्गों की मुश्किल बढ़ी है। प्रीमियम पर 18 फीसदी GST सेक्टर के विकास में रुकावट बनी हुई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।