Priyanka Chopra Property: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा और भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने हाल ही में पुणे के कोरेगांव पार्क इलाके में स्थित अपनी प्रॉपर्टी किराए पर दी है। इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (IGR) के डॉक्यूमेंट्स के अनुसार, इस प्रॉपर्टी का मासिक किराया 2.25 लाख रुपये तय किया गया है।
4,800 स्क्वायर फीट (करीब 445.9 वर्ग मीटर) में फैली इस प्रॉपर्टी का डील फरवरी 2025 में रजिस्टर हुई। ट्रांजेक्शन में 39,000 रुपये की स्टाम्प ड्यूटी और 1,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस का पेमेंट किया गया। रेंट एग्रीमेंट के अनुसार 13.5 लाख रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट लिया गया है। साथ ही 36 महीने का लॉक-इन पीरियड भी तय किया गया है।
5 साल में चोपड़ा परिवार को होगी इनकम
समझौते के अनुसार हर साल किराए में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। इसका मतलब है कि पांचवें साल तक मंथली किराया 2.73 लाख रुपये हो जाएगा। पूरे पांच साल के पीरियड में चोपड़ा परिवार को करीब 1.49 करोड़ रुपये का कुल किराया मिलने की संभावना है।
साल 2017 में खरीदी थी प्रॉपर्टी
IGR डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक चोपड़ा परिवार ने यह एसेट अगस्त 2017 में 5.6 करोड़ रुपये में खरीदी थी। पहले साल में इस प्रॉपर्टी से होने वाले सालाना रेंटल यील्ड 4.8% होगी, जो पांचवें साल तक 5.86% तक पहुंच जाएगी। प्रियंका चोपड़ा जो अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुकी हैं। बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने अभिनय से नाम कमा चुकी हैं और पद्म श्री (2016) सहित कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीत चुकी हैं।
पुणे का हाई-एंड इलाका कोरेगांव
कोरेगांव पार्क पुणे का एक फेमस हाई-एंड और ग्रीनरी से भरपूर इलाका है। जहां कई कैफे, हेरिटेज बंगले, आधुनिक अपार्टमेंट और कमर्शियल आउटलेट्स मौजूद हैं। यह इलाका काल्याणी नगर और पुणे एयरपोर्ट के नजदीक होने के कारण रेजिडेंशियल और कमर्शियल दोनों प्वाइंट ऑफ व्यू से आकर्षक माना जाता है।
Square Yards Data Intelligence के मुताबिक दिसंबर 2023 से दिसंबर 2024 के बीच कोरेगांव पार्क में 136 रेजिडेंशियल सेल ट्रांजैक्शन हुए, जिनकी कुल वैल्यू 125 करोड़ रुपये रही। दिसंबर 2024 तक इलाके में प्रॉपर्टी की औसत कीमत 17,250 रुपये प्रति वर्ग फुट रही।