यूपी के एक जिले में जमीन की रजिस्ट्री पर लगी रोक, चेक करें गांवों का नाम

Property Market: लखनऊ के आधे से ज्यादा गांवों में रजिस्ट्री रोक दी गई है। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में आवास विकास परिषद ने टाउनशिप परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस कदम के तहत 9 गांवों में जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी गई है

अपडेटेड Jan 20, 2025 पर 7:13 PM
Story continues below Advertisement
Property Market: लखनऊ के आधे से ज्यादा गांवों में रजिस्ट्री रोक दी गई है।

Property Market: लखनऊ के आधे से ज्यादा गांवों में रजिस्ट्री रोक दी गई है। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में आवास विकास परिषद ने टाउनशिप परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस कदम के तहत 9 गांवों में जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी गई है।

आवास विकास परिषद ने रजिस्ट्री कार्यालय को जिन गांवों की सूची भेजी है, उनमें चांद सराय, कासिमपुर, बिरुहा, हबुआपुर, मोअज्जम नगर, सठवारा, सिद्धपुरा, भटवारा, पहाड़नगर टिकरिया, कबीरपुर, मगहुवा और बेलीगांव शामिल हैं। इन गांवों में रजिस्ट्री पर रोक लगाकर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

इस टाउनशिप परियोजना के तहत आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासीय क्षेत्र का विकास किया जाएगा, जिससे इलाके का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके। सरकार का यह निर्णय भविष्य में किसी भी कानूनी या प्रशासनिक समस्या से बचने के लिए लिया गया है।


 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।