Properties: अहमदाबाद बना भारत का सबसे किफायती बड़ा शहर, बेंगलुरु-दिल्ली के मुकाबले सस्ते घरों का शानदार विकल्प

Properties: अहमदाबाद भारत का सबसे किफायती बड़ा शहर बना हुआ है, जहां मकानों की कीमतें बाकी शहरों की तुलना में काफी कम हैं। अहमदाबाद में घरों की कीमतों का यह संतुलित बढ़ना दर्शाता है कि यहां की मांग असली खरीदारों की है, जो निवेशक न होकर खुद रहने वाले हैं।

अपडेटेड Nov 09, 2025 पर 8:54 PM
Story continues below Advertisement

देश के रियल एस्टेट बाजार में कीमतों का उछाल जारी है, लेकिन अहमदाबाद ने किफायती होने की अपनी पहचान बनाए रखी है। रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई-सितंबर 2025 की तिमाही में अहमदाबाद में घरों की औसत कीमत ₹4,820 प्रति वर्ग फुट रही, जो पिछले साल की तुलना में 7.9% बढ़ी है। जबकि दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में कीमतों में 13% से 19% तक वृद्धि हुई है, अहमदाबाद में यह वृद्धि धीरे-धीरे हुई है।

असली खरीदारों की मांग का संकेत

अहमदाबाद के बाजार में ज्यादातर घर स्थानीय खरीदारों द्वारा खरीदे जा रहे हैं, जिनका मकसद निवेश नहीं बल्कि खुद रहने का है। डेवलपर्स का कहना है कि सट्टा कम होने और स्थिर मांग होने की वजह से कीमतों में उतार-चढ़ाव कम रहता है। शहर में बेहतर क्वालिटी की रेडी-टू-मूव प्रॉपर्टी की कमी है, जो कीमतों को नियंत्रित करने में मदद कर रही है।

सस्ते घरों का विकल्प


अहमदाबाद में 1000 वर्ग फुट के फ्लैट की कीमत लगभग ₹48 लाख है, जबकि बेंगलुरु में लगभग ₹89 लाख और मुंबई के मेट्रो रीजन में यह 1.32 करोड़ रुपये तक पहुंच जाती है। यह अंतर मध्यवर्गीय परिवारों के लिए अहमदाबाद को सबसे आकर्षक बनाता है, जहां उन्हें ज्यादा कर्ज लेना नहीं पड़ता और वे आसानी से घर खरीद सकते हैं।

इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और निवेश के अवसर

GIFT सिटी, SP रिंग रोड, और मेट्रो विस्तार जैसे बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स ने अहमदाबाद के रियल एस्टेट मार्केट को स्थिर और लंबे समय तक टिकाऊ विकास की दिशा में ले जाया है। इन सुधारों से यहां के रहवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी और जीवन यापन की सुविधा मिल रही है।

अहमदाबाद अपनी किफायती कीमतों, स्थिर बाजार वृद्धि, और बेहतर जीवनशैली के कारण भारत के सबसे बड़े और सस्ते हाउसिंग मार्केट के रूप में उभरा है। यह शहर उन लोगों के लिए आदर्श विकल्प है जो बिना ज्यादा कर्ज लिए घर खरीदना चाहते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।