Traffic challan dispute: यह सोचकर ही झुंझलाहट होती है कि ना गाड़ी तेज, ना सिग्नल तोड़ा, फिर भी मोबाइल पर एक चालान की ‘पिंग’! अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है, तो घबराने की जरूरत नहीं। सरकार ने गलत चालान को चुनौती देने का आधिकारिक रास्ता दिया है।
Traffic challan dispute: यह सोचकर ही झुंझलाहट होती है कि ना गाड़ी तेज, ना सिग्नल तोड़ा, फिर भी मोबाइल पर एक चालान की ‘पिंग’! अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है, तो घबराने की जरूरत नहीं। सरकार ने गलत चालान को चुनौती देने का आधिकारिक रास्ता दिया है।
आप परिवहन सेवा (Parivahan Sewa) पोर्टल पर घर बैठे सबूत अपलोड करके अपना चालान रद्द करवाने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। वो भी बिना थाने या कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाए। यह सारा मामला सबूत, समय और सही स्टेप्स का है।
सबसे पहले चालान की डिटेल चेक करें
गलत चालान पर ऑनलाइन विवाद कैसे दर्ज करें
आगे क्या होता है?
शिकायत दर्ज करने के बाद आपको एक अकनॉलेजमेंट नंबर मिलता है, जिसके जरिए आप अपनी शिकायत की स्थिति देख सकते हैं। इसके बाद अधिकारी आपके सबूत और पूरी जानकारी जांचते हैं। अगर उन्हें लगता है कि चालान गलत है, तो वह उसे रद्द कर सकते हैं।
लेकिन, अगर चालान सही निकला, तो आपको तय समय में जुर्माना भरना होगा। कुछ मामलों में आपको दस्तावेज दिखाने या सुनवाई के लिए बुलाया भी जा सकता है। अगर आप तय समय पर नहीं पहुंचते, तो चालान अपने-आप सही मान लिया जाता है और जुर्माना बढ़ भी सकता है।
इन बातों का जरूर रखें ध्यान
शिकायत दर्ज करते समय जो भी दस्तावेज, फोटो या सबूत आप अपलोड करते हैं, उनके स्क्रीनशॉट और कॉपी अपने पास जरूर रखें। अगर बाद में अधिकारी किसी जानकारी की पुष्टि मांगे या सिस्टम में कोई दिक्कत आए, तो यही रिकॉर्ड आपके काम आएंगे।
ध्यान रखें कि गलत या झूठी जानकारी देने पर आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है, इसलिए केवल सही जानकारी ही भेजें। अगर चाहें तो आप अपने राज्य की ट्रैफिक पुलिस वेबसाइट पर भी शिकायत कर सकते हैं या जरूरत पड़े तो लोक अदालत के जरिए मामला आगे बढ़ा सकते हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।