Credit Cards

AESL के आकाश चौधरी ने 137 करोड़ में दिल्ली में खरीदा बंगला, करीब 1300 वर्गमीटर में है ये प्रॉपर्टी

बंगले को खरीदने के लिए आकाश चौधरी ने 8.22 करोड़ रुपये की स्टैम्प ड्यूटी का भुगतान किया है

अपडेटेड Aug 12, 2022 पर 9:48 AM
Story continues below Advertisement
इससे पहले AESL के संस्थापक जेसी चौधरी ने दक्षिण दिल्ली में लगभग 96 करोड़ रुपये में एक फार्महाउस खरीदा था

आकाश चौधरी (Aakash Chaudhry) ने कौटिल्य मार्ग, डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में 137 करोड़ रुपये में एक बंगला खरीदा है। आकाश चौधरी Byju’s के स्वामित्व वाली आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (Aakash Educational Services Ltd (AESL) के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक हैं।

ये प्रॉपर्टी 1 अगस्त को रजिस्ट्री की गई थी। इसका क्षेत्रफल 1293.47 वर्ग मीटर है। Zapkey से प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार चौधरी ने इस प्रॉपर्टी को खरीदने के लिए 8.22 करोड़ रुपये की स्टैम्प ड्यूटी का भुगतान किया है। हाल के दिनों में संपत्ति से जुड़े लेनदेन में से ये सौदा सबसे बड़े सौदों में से एक है।

हालांकि आकाश चौधरी ने इस सौदे के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है।


Stocks to Watch Today आज फोकस में रहने वाले अरबिंदो फार्मा, ओएनजीसी, एलआईसी और हीरो मोटोकॉर्प और अन्य स्टॉक्स

बता दें कि अप्रैल 2021 में देश के सबसे बड़े स्टार्टअप में से एक Byju’s ने कहा था कि वह ट्यूटोरियल श्रृंखला आकाश एजुकेशनल सर्विसेज को खरीद रहा है। नकद और स्टॉक सहित ये सौदा 95 लाख डॉलर में हुआ था। वहीं AESL के प्रमोटरों की कंपनी में कम हिस्सेदारी है।

आंकड़ों के मुताबिक इसके पहले के दो सौदों की बात करें तो एईएसएल के संस्थापक जेसी चौधरी (JC Chaudhary, the founder of AESL) ने दक्षिण दिल्ली में लगभग 96 करोड़ रुपये में एक फार्महाउस खरीदा था। इससे पहले दक्षिण दिल्ली के वसंत विहार में 2,000 वर्ग गज की संपत्ति 100 करोड़ रुपये से अधिक कीमत में खरीदी थी।

हाल ही में एडटेक स्टार्टअप टॉपर के संस्थापक और सीईओ, जिशान हयात (Zishaan Hayath, founder and CEO of edtech startup Toppr) ने मुंबई के उपनगर बांद्रा इलाके में 4,000 वर्ग फुट का सी फेसिंग अपार्टमेंट 41 करोड़ रुपये में खरीदा है। बता दें कि एडटेक स्टार्टअप टॉपर को भी बायजू द्वारा खरीद लिया गया है।

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।