Credit Cards

Akshay Kumar ने बॉलीवुड के इस म्यूजिक डायरेक्टर को ₹6 करोड़ में बेची अपनी प्रॉपर्टी, कमाया 2 करोड़ मुनाफा

अक्षय कुमार भाटिया ने म्यूजिक डायरेक्टर डब्बू मलिक और ज्योति मलिक (सॉन्ग राइटर अरमान मलिक और अमाल मलिक के माता-पिता) को संपत्ति बेच दी है

अपडेटेड Sep 23, 2022 पर 6:04 PM
Story continues below Advertisement
अक्षय कुमार ने नवंबर 2017 में इस घर को 4.12 करोड़ रुपये में खरीदा था

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने 6 करोड़ रुपये में मुंबई के अंधेरी वेस्ट (Andheri West) में स्थित अपनी एक प्रॉपर्टी म्यूजिक डायरेक्टर डब्बू मलिक को बेची है। प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त पर नजर रखने वाली Zapkey.com को मिले डॉक्यूमेंट्स से यह जानकारी मिली है। अक्षय कुमार और डब्बू मलिक के बीच यह डील 12 अगस्त, 2022 को को हुई थी। बता दें कि डब्बू मलिक, मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर अन्नू मलिक के भाई हैं।

Akshay Kumar की यह प्रॉपर्टी अंधेरी वेस्ट के ट्रांसकॉन ट्रायम्फ के टॉवर 1, A-2104 में स्थित है। यह 1,281 स्क्वायर फीट के कारपेट एरिया और 59 स्क्वायर फीट के बालकनी एरिया में फैला हुआ है।

डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, अभिनेता अक्षय कुमार भाटिया ने म्यूजिक डायरेक्टर डब्बू मलिक और ज्योति मलिक (सॉन्ग राइटर अरमान मलिक और अमाल मलिक के माता-पिता) को संपत्ति बेच दी है। अभिनेता अक्षय कुमार से इस मामले में संपर्क नहीं किया जा सका।


अक्षय कुमार ने नवंबर 2017 में इस घर को 4.12 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस तरह उन्हें इस ट्रांजैक्शन पर करीब 2 करोड़ का लाभ हुआ है। अक्षय ने 2017 में इसी प्रोजेक्ट की चार प्रॉपर्टी में कुल मिलाकर 15.1 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

यह भी पढ़ें- Share Market: ग्लोबल मंदी की आशंका से 1,000 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निवेशकों के एक दिन में डूब गए 5 लाख करोड़ रुपये

अक्षय कुमार ने इस साल कई और प्रॉपर्टी ट्रांजैक्शन भी किए हैं, जिसमें इस साल जनवरी में खार वेस्ट के जॉय लीजेंड में 7.84 करोड़ रुपये की एक प्रॉपर्टी; और पिछले साल दिसंबर में अपर वर्ली के लोढ़ा कोडनेम नं. लोढ़ा पैलेस में 4.85 करोड़ रुपये की ऑफिस प्रॉपर्टी शामिल है।

अक्षय कुमार प्रॉपर्टी के मामले में एक एक्टिव निवेशक हैं। उन्होंने मुंबई शहर में प्रॉपर्टी को खरीदने, बेचने या किराए पर देने से जुड़े से कई ट्रांजैक्शन किए हैं। इसमें अंधेरी वेस्ट में भारत आर्क, अंधेरी ईस्ट में ओबेरॉय प्रिज्मा-जेवीएलआर, जुहू में पिरोजा कोर्ट, अंधेरी वेस्ट में ओबेरॉय स्प्रिंग, जुहू में प्राइम बीच, बोरीवली ईस्ट में ओबेरॉय स्काई सिटी, मुलुंड वेस्ट में ओबेरॉय एनिग्मा, मुलुंड वेस्ट में ओबेरॉय इटर्निया और ओबेरॉय 360 वेस्ट सहित अन्य ट्रांजैक्शन शामिल हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।