Madhuri Dixit: बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने हाल ही में मुंबई के अंधेरी वेस्ट में अपने ऑफिस स्पेस को किराए पर दिया है। यह ट्रेंड बॉलीवुड सितारों के बीच तेजी से बढ़ रहा है, जहां वे रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी को किराये पर दे रहे हैं। रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी किराये पर देना उनके लिए एक्स्ट्रा इनकम का काम कर रही है। माधुरी का यह ऑफिस स्पेस 1594.24 वर्ग फीट में फैला है, जिसे एक प्राइवटे कंपनी को किराए पर दिया गया है।
मंथली मिलेगा 3 लाख रुपये किराया
13 नवंबर को फाइनल हुए इस किराए के समझौते के तहत कंपनी ने 9 लाख रुपये की भारी-भरकम सिक्योरिटी दी है। पहले साल के लिए मंथली किराया 3 लाख रुपये तय किया गया है, जो दूसरे साल में बढ़कर 3.15 लाख रुपये हो जाएगा। इस डील से अभिनेत्री को नियमित इनकम का एक सोर्स मिलेगा।
रियल एस्टेट में बॉलीवुड सितारों का बढ़ता रुझान
माधुरी दीक्षित का यह कदम उन बॉलीवुड सितारों के ट्रेंड को और मजबूत करता है जो रियल एस्टेट में निवेश कर प्रॉफिट कमाना चाहते हैं। हाल ही में शाहिद कपूर ने भी मुंबई के वर्ली इलाके में अपने लग्जरी फ्लैट को 20 लाख रुपये मंथली किराये पर दिया था। इसके अलावा माधुरी ने लोअर परेल के इंडियाबुल्स ब्लू प्रोजेक्ट में एक आलीशान अपार्टमेंट भी खरीदा है।
अभी हाल में लिया अपार्टमेंट
करीब 48 करोड़ रुपये की लागत वाला यह अपार्टमेंट 5384 वर्ग फीट में फैला है और 53वीं मंजिल पर स्थित है। इसमें सात कार पार्किंग स्पेस और शहर के शानदार व्यू देखने को मिलेगा। इन इन्वेस्टमेंट से साफ है कि रियल एस्टेट में बॉलीवुड सितारे ज्यादा इन्वेस्ट कर रहे हैं। ये उनके लिए इनकम का सोर्स है और उनके इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो का अहम हिस्सा भी है।