Varun Dhawan Buys Apartments: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने मुंबई के सबसे महंगे इलाकों में से एक जुहू में दो लग्जरी अपार्टमेंट खरीदे हैं। ये अपार्टमेंट वरुण ने अपनी मां करुणा डेविड धवन और पत्नी नताशा के साथ मिलकर खरीदे हैं। Square Yards की एक रिपोर्ट के मुकाबिक , ये दोनों अपार्टमेंट्स एक ही प्रोजेक्ट 'Twenty by D’DECOR' में स्थित हैं। इन दोनों अपार्टमेंट की कुल कीमत 86.92 करोड़ रुपये है। इस प्रोजेक्ट Twenty by D’DECOR में 3BHK और 4BHK के लग्जरी अपार्टमेंट्स हैं, जो आधुनिक सुविधाओं और कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। वरुण ने मुंबई के जिस जुहू इलाके में ये अपार्टमेंट खरीदे हैं, वहां बॉलीवुड के तमाम सिलेब्रिटी रहते हैं। समंदर के किनारे और कई बड़ी हस्तियों का घर होने के कारण यह इलाका मुंबई के सबसे पॉश इलाके में आता है।
वरुण ने पहला अपार्टमेंट अपनी मां करुणा डेविड धवन के साथ खरीदा है, जो छठी मंजिल पर है। इसकी कीमत 42.40 करोड़ रुपये है। इस अपार्टमेंट में 429.06 स्क्वायर मीटर (4,617 स्क्वायर फीट) का कारपेट एरिया और 471.96 स्क्वायर मीटर (5,069 स्क्वायर फीट) का बिल्ट-अप एरिया है।
इस अपार्टमेंट के साथ चार कार पार्किंग स्पेस है। इसके अलावा इसमें 8.13 स्क्वायर मीटर (87.5 स्क्वायर फीट) का स्टाफ क्वार्टर, और 2.31 स्क्वायर मीटर (24.9 स्क्वायर फीट) के दो बेसमेंट स्टोरेज यूनिट्स शामिल हैं। इस संपत्ति पर 2.54 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन फीस चुकाया गया।
दूसरा अपार्टमेंट वरुण ने अपनी पत्नी नताशा के साथ खरीदा है। यह अपार्टमेंट उसी बिल्डिंग क सातवीं मंजिल पर स्थित है और इसकी कीमत 44.52 करोड़ रुपये है। इस अपार्टमेंट में 474.92 स्क्वायर मीटर (5,112 स्क्वायर फीट) का कारपेट एरिया और 522.41 स्क्वायर मीटर (5,624 स्क्वायर फीट) का बिल्ट-अप एरिया है।
इसमें भी चार कार पार्किंग स्पेस, 8.13 स्क्वायर मीटर (87.5 स्क्वायर फीट) का स्टाफ क्वार्टर, और 2.31 स्क्वायर मीटर (24.9 स्क्वायर फीट) के दो बेसमेंट स्टोरेज यूनिट्स शामिल हैं। इस संपत्ति पर 2.67 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन फीस चुकाया गया। ये दोनों ट्रांजैक्शन जनवरी 2025 में IGR के साथ रजिस्टर्ड हुए हैं।
वरुण धवन भारतीय सिनेमा के प्रमुख अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने ‘बदलापुर’ (2015) और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ (2017) जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से सराहना हासिल की है। उन्हें ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘मैं तेरा हीरो’ में कॉमिक रोल्स के लिए IIFA अवार्ड भी मिल चुका है। हाल ही में उनकी फिल्म ‘भेड़िया’ (2022) में उनके अभिनय को आलोचकों ने काफी सराहा और उन्हें फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड फॉर बेस्ट एक्टर से भी सम्मानित किया गया।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।