बॉम्बे डाइंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड (BDMC) ने 13 सितंबर को बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मुंबई के वर्ली इलाके में मौजूद 22 एकड़ के प्लॉट को बेचने की मंजूरी दे दी है। इस प्लॉट की बिक्री जापान की कंपनी सुमितोमो रियल्टी एंड डिवेलपमेंट कंपनी लिमिटेड की सब्सिडियरी गोइसू रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड (Goisu Realty Private Limited) को दो चरणों में की जाएगी। यह सौदा 5,200 करोड़ रुपये में हुआ है।
बॉम्बे डाइंग की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इस सौदे के लिए शेयरधारकों की मंजूरी भी जरूरी है। कंपनी के बयान के मुताबिक, 'शेयरधारकों की मंजूरी के बाद BDMC को खरीदार से पहले चरण में 4,675 करोड़ रुपये मिलेंगे। बाकी 525 करोड़ रुपये BDMC द्वारा कुछ शर्तों को पूरा करने और दूसरे चरण से जुड़े समझौतों के पूरा होने के बाद दिए जाएंगे।'
BDMC के चेयरमैन नुस्ली वाडिया (Nusli Wadia) ने बताया, 'मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि BDMC ने 22 एकड़ की जमीन (इससे फ्लोर जुड़ा फ्लोर स्पेस इंडेक्स (FSI) भी शामिल) बेचने के लिए सुमितोमो ग्रुप के साथ समझौता हकिया है। यह डील 5,200 करोड़ रुपये में हुई है।'
BDMC ने बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मार्च 2022 में अलग रणनीति तैयार की थी, जिसके तहत ग्रोथ और प्रॉफिट के लिए कंपनी ने रियल्टी बिजनेस पर फोकस करने का फैसला किया था। इसमें आइलैंड सिटी सेंटर (ICC), दादर में फ्लैट्स की बिक्री की रफ्तार तेज करना, लैंड बैंक को बेचना आदि गतिविधों को तेज करने की बात है। BDMC के बोर्ड ने कंपनी के पास मौजूद खाली पड़ी जमीनों पर 35 लाख वर्गफुट रेजिडेंशियल और कमर्शियल की प्रॉपर्टी तैयार करने को भी सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दे दी है। इससे अगले कुछ साल में तकरीबन 15,000 करोड़ का रेवेन्यू हासिल होने की उम्मीद है।