Property Market: दिल्ली का खान मार्केट ने विश्व में महंगी रिटेल लोकेशन में अभी भी अपनी जगह बनाई हुई है। Cushman & Wakefield की मेन स्ट्रीट्स अक्रॉस द वर्ल्ड रिपोर्ट के मुताबिक खान मार्केट ने दुनिया के 22वें सबसे महंगे रिटेल स्थान में अपनी जगह बनाई है। इस साल इटली के शहर मिलान की वाया मोंटेनापोलियोन ने सभी को पछाड़ते हुए, दुनिया की दुनिया की सबसे महंगी रिटेल स्ट्रीट का खिताब जीता है। पहले स्थान पर इससे पहले न्यूयॉर्क की अपर 5th एवेन्यू का कब्जा था।
खान मार्केट में किराए की दरें सालाना 229 डॉलर प्रति वर्ग फुट यानी 19,330 रुपये हैं, जो इसे भारत की सबसे महंगी हाई स्ट्रीट बनाती हैं। इस साल इसमें 7% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। खान मार्केट अपनी शानदार ब्रांड्स, प्रीमियम बुटीक और चुनिंदा ग्राहकों की वजह से हमेशा चर्चा में रही है।
इस साल इटली के शहर मिलान की वाया मोंटेनापोलियोन ने न्यूयॉर्क की अपर 5th एवेन्यू को पछाड़ते हुए दुनिया की सबसे महंगी रिटेल स्ट्रीट का खिताब जीता है। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी यूरोपीय स्ट्रीट ने इस रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है।
भारत की हाई स्ट्रीट्स हो रही है फेमस
एशिया-प्रशांत में खान मार्केट 24वें से 23वें स्थान पर पहुंच गया है। यह बैंकॉक, जकार्ता और मनीला की प्रमुख रिटेल स्ट्रीट्स से आगे निकल चुका है। इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर की अन्य हाई स्ट्रीट्स जैसे कनॉट प्लेस ($158 प्रति वर्ग फुट या ₹13,335) और गुरुग्राम का गैलेरिया मार्केट ($156 प्रति वर्ग फुट या ₹13,166) भी एशिया-प्रशांत की टॉप लिस्ट में शामिल हैं।
रीटेल सेक्टर में हुई बढ़ोतरी
खान मार्केट और अन्य हाई स्ट्रीट्स की बढ़ती मांग ने भारत के रिटेल सेक्टर की मजबूती को दर्शाया है। 2024 में अब तक 3.8 मिलियन वर्ग फुट की लीजिंग हुई है, जो सालाना 11% की बढ़ोतरी को दर्शाता है।
खान मार्केट क्यों है खास?
सीमित रिटेल स्पेस और बेहतरीन लोकेशन की वजह से खान मार्केट ब्रांड्स के लिए बेहद आकर्षक है। यह प्रीमियम क्लाइंट्स और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स की पसंदीदा जगह बनी हुई है।