EPFO: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! प्रॉविडेंट फंड के लिए बने नए नियम, सरकार ने किया बदलाव

EPFO: सरकार ने प्रॉविडेंट फंड से जुड़े नियमों में बदलाव कर दिया है। नए नियमों के आने से पासबुक देखना, ऑनलाइन क्लेम करना, ट्रैक करना और पैसा निकालना पहले से आसान हो जाएगा। हालांकि, इसके लिए कर्मचारियों को पहले एक काम करना होगा

अपडेटेड Nov 21, 2024 पर 3:42 PM
Story continues below Advertisement
EPFO: सरकार ने प्रॉविडेंट फंड से जुड़े नियमों में बदलाव कर दिया है।

EPFO: सरकार ने प्रॉविडेंट फंड से जुड़े नियमों में बदलाव कर दिया है। नए नियमों के आने से पासबुक देखना, ऑनलाइन क्लेम करना, ट्रैक करना और पैसा निकालना पहले से आसान हो जाएगा। हालांकि, इसके लिए कर्मचारियों को पहले एक काम करना होगा। केंद्र सरकार ने लाभार्थियों को योजनाओं का फायद डायरेक्ट और पारदर्शी तरीके से पहुंचाने के लिए आधार पेमेंट ब्रिज और 100% बायोमेट्रिक आधार ऑथेंटिकेशन को लागू करने के निर्देश जारी किए हैं। इसी दिशा में केंद्रीय बजट 2024-25 में घोषित रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन (ELI) योजना का फायदा अधिकतम नियोक्ताओं और कर्मचारियों तक पहुंचाने के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने EPFO को विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है।

UAN एक्टिवेशन की समय सीमा

पहले स्टेप में नियोक्ताओं को अपने कर्मचारियों के यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को 30 नवंबर 2024 तक आधार आधारित OTP प्रक्रिया के माध्यम से एक्टिव करना होगा। यह प्रक्रिया नए कर्मचारियों से शुरू होकर सभी मौजूदा कर्मचारियों पर लागू होगी।

UAN एक्टिवेशन के फायदे


UAN एक्टिवेशन के बाद कर्मचारी EPFO की सभी ऑनलाइन सर्विस का लाभ आसानी से उठा सकते हैं। ये सर्विस नीचे बताई गई हैं।

प्रॉविडेंट फंड (PF) अकाउंट का मैनेजमेंट

PF पासबुक देखना और डाउनलोड करना

ऑनलाइन क्लेम जमा करना

पर्सनल जानकारी अपडेट करना

क्लेम का रीयल-टाइम स्टेटस ट्रैक करना

यह प्रोसेस कर्मचारियों को 24/7 सर्विस उनके घर पर उपलब्ध कराती है, जिससे EPFO ऑफिसों के फिजिकल विजिट की जरूरत खत्म हो जाती है।

UAN एक्टिवेशन करने का तरीका

EPFO सदस्य पोर्टल पर जाएं।

Activate UAN लिंक पर क्लिक करें।

UAN, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि, और आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर डालें।

आधार OTP वेरिफिकेशन के लिए सहमति दें।

Get Authorization PIN पर क्लिक करें और OTP लें।

OTP डालकर प्रोसेस को पूरा करें।

सफल एक्टिवेशन पर पासवर्ड रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।

दूसरे चरण में UAN एक्टिवेशन में फेस रिकग्निशन तकनीक बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की सर्विस जोड़ी जाएगी। यह पहल कर्मचारियों को डिजिटल सर्विस से जोड़ने और योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचाने में एक बड़ा कदम साबित होगी।

घर का इंश्योरेंस कराने जा रहे हैं? पहले जान लीजिए कौन-कौन सी चीजें बीमा में कवर नहीं होती हैं

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 21, 2024 3:40 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।