घर का इंश्योरेंस कराने जा रहे हैं? पहले जान लीजिए कौन-कौन सी चीजें बीमा में कवर नहीं होती हैं

होम इंश्योरेंस पॉलिसी में कई शर्तें शामिल होती हैं। उन शर्तों में यह शामिल होता है कि बीमा के दायरे में कौन-कौन सी चीजें आती हैं और कौन-कौन से चीजें नहीं आती हैं। घर का बीमा कराने से पहले इस बारे में ठीक तरह से जान लेना समझदारी है

अपडेटेड Nov 21, 2024 पर 2:51 PM
Story continues below Advertisement
जनरल इंश्योरेंस कंपनियां होम इंश्योरेंस पॉलिसी ऑफर करती हैं।

घर खरीदना किसी व्यक्ति या परिवार के लिए सबसे बड़ा ट्रांजेक्शन होता है। कई लोगों की कई सालों की सेविंग्स घर खरीदने में खर्च हो जाती है। इसके बाद होम लोन भी लेना पड़ता है। ऐसे में घर को प्राकृतिक आपदा, आग आदि से बचाने के लिए उसका बीमा कराना जरूरी है। जनरल इंश्योरेंस कंपनियां घर का बीमा करती हैं। इस बीमा में घर के अंदर की चीजें भी कवर होती हैं। बाढ़, तूफान आदि से घर को नुकसान होने पर बीमा कंपनी की तरफ से उसकी भरपाई की जाती है।

होम इंश्योरेंस पॉलिसी में कई शर्तें शामिल होती हैं। उन शर्तों में यह शामिल होता है कि बीमा के दायरे में कौन-कौन सी चीजें आती हैं और कौन-कौन से चीजें नहीं आती हैं। घर का बीमा कराने से पहले इस बारे में ठीक तरह से जान लेना समझदारी है। हम आपको उन स्थितियों के बारे में बता रहे हैं, जो बीमा के दायरे में नहीं आती हैं।

घर का कमर्शियल इस्तेमाल

अगर आपने घर का बीमा कराने के बाद उसे कमर्शियल इस्तेमाल के लिए किराए पर दे दिया है तो उसे कमर्शियल प्रॉपर्टी माना जाएगा। आपकी होम इंश्योरेंस पॉलिसी इस प्रॉपर्टी को कवर नहीं करेगी। इसलिए अगर आपने घर को कमर्शियल एक्टिविटीज के लिए किराए पर देने का प्लान बनाया है तो उसका बीमा कराने का कोई फायदा नहीं है।


ध्वस्त करने का अथॉरिटीज का आदेश

अगर किसी सरकारी अथॉरिटीज की तरफ से घर को ध्वस्त करने का आदेश आता है तो इससे होने वाले नुकसान की भरपाई होम इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत नहीं की जाएगी। आम तौर पर सरकारी जमीन पर बनाए गए घर या इजाजत के बगैर कंस्ट्रक्शन की स्थिति में अथॉरिटी घर को ध्वस्त करने का आदेश देती है।

खराब कंस्ट्रक्शन से नुकसान

अगर कंस्ट्रक्शन में खराबी की वजह से घर को किसी तरह का नुकसान होता है तो बीमा कंपनी की तरफ से नुकसान की भरपाई नहीं की जाएगी। कई बार ठीकेदार के घटिया कंस्ट्रक्शन मैटेरियल का इस्तेमाल करने से घर का कुछ हिस्सा ढह जाता है। इससे काफी नुकसान उठाना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: गिरावट के बीच कहां Invest करने पर मिलेगा शानदार मुनाफा? जानिए एक्सपर्ट्स के जवाब

जानबूझकर घर को नुकसान पहुंचाना

अगर मकानमालिक की तरफ से जानबूझकर घर को नुकसान पहुंचाया जाता है तो उस नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी की तरफ से नहीं की जाएगी। यह शर्त पॉलिसी में शामिल होती है। लेकिन, आम तौर पर इसके बारे में बीमा कराने वाले को पता नहीं होता है। इसलिए पॉलिसी खरीदने से पहले ऐसी सभी शर्तों के बारे में जान लेना जरूरी है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 21, 2024 2:46 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।