Life Certificate: ऑनलाइन कैसे जमा कर सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र? सबमिट करने की आखिरी तारीख है 30 नवंबर
Life Certificate: हर साल नवंबर महीना आते ही लाखों पेंशनर्स अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने में लग जाते हैं। पेंशनर्स को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य है। अगर पेंशनर्स ने ऐसा नहीं किया तो उन्हें पेंशन मिलना बंद हो जाएगी
हर साल नवंबर महीना आते ही लाखों पेंशनर्स अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने में लग जाते हैं।
Life Certificate: हर साल नवंबर महीना आते ही लाखों पेंशनर्स अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने में लग जाते हैं। पेंशनर्स को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य है। अगर पेंशनर्स ने ऐसा नहीं किया तो उन्हें पेंशन मिलना बंद हो जाएगी। ये पेंशन तब तक नहीं मिलेगी जब तक पेंशनर्स लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं करते। लाइफ सर्टिफिकेट यानी जीवन प्रमाण पत्र जमा करने का मतलब है कि पेंशन पाने वाला पेंशनर्स जीवित है। जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 है। आइए जानते हैं आप कैसे लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।
जीवन प्रमाण पत्र क्या है और क्यों जरूरी है
जीवन प्रमाण पत्र यह साबित करता है कि पेंशनर जीवित हैं और पेंशन सही व्यक्ति तक पहुंच रही है। इससे फ्रॉड और गलत पेमेंट होने का खतरा नहीं रहता। सरकार ने सभी पेंशन जारी करने वाली संस्थाओं बैंक, पोस्ट ऑफिस आदि को यह प्रमाण पत्र हर साल नवंबर में लेने का निर्देश दिया है। पेंशनर्स को 1 नवंबर से 30 नवंबर तक यह प्रोसेस पूरा करना होता है।
वहीं, 80 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को प्रमाण पत्र 1 अक्टूबर से 30 नवंबर 2025 तक जमा करना होता है।
जरूरी डॉक्यूमेंट
आधार नंबर
मोबाइल नंबर
पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) नंबर
पेंशन अकाउंट नंबर और बैंक की जानकारी
बायोमेट्रिक पहचान (फिंगरप्रिंट या आइरिस स्कैन)
अब घर बैठे बन सकता है Life Certificate
अब पेंशनर्स को बैंक या पोस्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है। सरकार ने डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Pramaan) की सुविधा दी है, जिससे आप मोबाइल या लैपटॉप से घर बैठे यह प्रोसेस पूरा कर सकते हैं।
Jeevan Pramaan पोर्टल से
jeevanpramaan.gov.in वेबसाइट खोलें।
Get a Certificate पर क्लिक करें।
मोबाइल या कंप्यूटर विकल्प चुनें और ऐप डाउनलोड करें।
अपनी जानकारी जैसे आधार नंबर, PPO नंबर डालें।
फिंगरप्रिंट या आइरिस स्कैन करें।
वेरिफिकेशन पूरा होते ही आपका डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बन जाएगा और बैंक या पोस्ट ऑफिस को अपने आप पहुंच जाएगा।
UMANG ऐप से
अपने मोबाइल में UMANG ऐप डाउनलोड करें।
ऐप में Jeevan Pramaan सेक्शन में जाएं और Generate Life Certificate चुनें।
अपनी जानकारी भरें और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करें।
ऐप आपका प्रमाण पत्र बना देगा और इसे पेंशन जारी करने वाली संस्था तक भेज देगा।
जीवन प्रमाण पत्र क्या है?
Jeevan Pramaan या Digital Life Certificate एक आधार आधारित बायोमेट्रिक प्रमाण पत्र है, जो हर व्यक्ति के लिए यूनिक होता है। इसमें आपकी पहचान से जुड़ी जानकारी होती है, इसलिए इसे किसी इस्तेमाल नहीं कर सकता।
Life Certificate Status कैसे देखें
आप अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड करने या उसकी स्थिति जानने के लिए https://jeevanpramaan.gov.in/ppouser/login पर जाकर Jeevan Pramaan ID डाल सकते हैं।
ऑफलाइन तरीका
अगर आप डिजिटल तरीका इस्तेमाल नहीं करना चाहते, तो पुराना ऑफलाइन तरीका अभी भी मान्य है। आप अपने बैंक, पोस्ट ऑफिस या नजदीकी नागरिक सेवा केंद्र (CSC) में जाकर यह प्रोसेस कर सकते हैं। वहां आपको फार्म भरना होगा, डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे और अधिकारी के सामने बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराना होगा। एक बार यह हो जाने के बाद आपकी पेंशन एक साल तक बिनी किसी परेशानी के मिलती रहेगी।
नजदीकी CSC कैसे ढूंढें
आप jeevanpramaan.gov.in वेबसाइट पर जाकर Locate a Centre पर क्लिक करके अपने इलाके का Citizen Service Centre (CSC) खोज सकते हैं। या फिर अपने मोबाइल से एक मैसेज भेज कर जान सकते हैं।