Credit Cards

देश के टॉप आठ शहरों में मॉल, मुख्य बाजारों में रिटेल स्पेस की डिमांड 5% बढ़ी, जानिए डिटेल

इन आठ शहरों में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे और अहमदाबाद शामिल हैं। कुशमैन एंड वेकफील्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर (कैपिटल मार्केट) सौरभ शतदल ने कहा, भारत की रिटेल रियल एस्टेट की ग्रोथ बरकरार है। यह मॉल और मुख्य बाजारों, दोनों में मजबूत लीजिंग नंबर्स से देखा जा सकता है

अपडेटेड Nov 30, 2024 पर 4:19 PM
Story continues below Advertisement
इस साल जनवरी-सितंबर के दौरान देश के बड़े आठ शहरों में शॉपिंग मॉल और प्रमुख बाजारों में रिटेल स्पेस की लीजिंग में करीब 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

इस साल जनवरी-सितंबर के दौरान देश के बड़े आठ शहरों में शॉपिंग मॉल और प्रमुख बाजारों में रिटेल स्पेस की लीजिंग में करीब 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। रियल एस्टेट कंसल्टेंट कंपनी कुशमैन एंड वेकफील्ड ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, टॉप आठ शहरों में ग्रेड-A के मॉल और मुख्य खुदरा बाजारों में लीजिंग जनवरी-सितंबर 2024 के दौरान 55.3 लाख वर्ग फुट थीं, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 52.9 लाख वर्ग फुट था।

'रिटेल रियल एस्टेट की ग्रोथ बरकरार'

इन आठ शहरों में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे और अहमदाबाद शामिल हैं। कुशमैन एंड वेकफील्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर (कैपिटल मार्केट) सौरभ शतदल ने कहा, “भारत की रिटेल रियल एस्टेट की ग्रोथ बरकरार है। यह मॉल और मुख्य बाजारों, दोनों में मजबूत लीजिंग नंबर्स से देखा जा सकता है।”


उन्होंने कहा कि डिसक्रिएशनरी खर्च में बढ़ोतरी और कंज्यूमर्स की बदलती जरूरतें प्रीमियम रिटेल स्पेस की मांग को बढ़ा रही हैं। हालांकि, शतदल ने कहा कि भारत को बड़े शहरों में क्वालिटी रिटेल स्पेस के विकास में तेजी लाने की जरूरत है, ताकि ट्रांजेक्शन वॉल्यूम को बढ़ाया जा सके, क्योंकि यह ग्लोबल रिटेलर्स के लिए अत्यधिक आकर्षक बना हुआ है, जो अपना बिजनेस बढ़ाना चाहते हैं।

लीजिंग एक्टिविटी में लगातार बढ़ोतरी

आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए रियल्टी कंपनी त्रेहान आइरिस के VP-लीजिंग आकाश नागपाल ने कहा कि यह वृद्धि रिटेल सेक्टर में मजबूत सुधार और नए आत्मविश्वास को दिखाती है। लखनऊ के लुलु मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने कहा कि प्रमुख शहरों में मॉल लीजिंग एक्टिविटी में लगातार बढ़ोतरी रिटेल सेक्टर की मजबूत रिकवरी और विस्तार को दिखाती है। उन्होंने कहा, "यह पॉजिटिव ट्रेंड वर्ल्ड क्लास रिटेल एक्सपीरियंस बनाने के हमारे विजन के अनुरूप है, जो हमारे रिटेल पार्टनर्स के लिए एक बेहतर इकोसिस्टम को बढ़ावा देते हुए कंज्यूमर्स की बदलती प्राथमिकताओं को पूरा करता है।"

कुशमैन एंड वेकफील्ड के आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी-सितंबर के दौरान हाई स्ट्रीट में रिटेल स्पेस की लीजिंग बढ़कर 3.82 मिलियन वर्ग फीट हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 3.44 मिलियन वर्ग फीट थी। हालांकि, शॉपिंग मॉल में रिटेल स्पेस 1.85 मिलियन वर्ग फीट से घटकर 1.72 मिलियन वर्ग फीट रह गया।

शहरों में, हैदराबाद के प्रमुख हाई-स्ट्रीट लोकेशन में रिटेल स्पेस की मजबूत मांग देखी गई, जिसमें जनवरी-सितंबर 2024 के दौरान 1.72 मिलियन वर्ग फुट का लीज दिया गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 1.60 मिलियन वर्ग फुट था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।