Credit Cards

DLF News: ₹11000 करोड़ का लग्जरी प्रोजेक्ट, एक ही हफ्ते में सोल्ड आउट, क्या है खास?

DLF News: दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ ने हाल ही में गुरुग्राम में जो लग्जरी प्रोजेक्ट DLF Privana North लॉन्च किया था, वह एक हफ्ते में ही पूरा सोल्ड आउट हो गया। कंपनी ने खुद इसका खुलासा किया है। जानिए कि ₹11000 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में क्या-क्या है और यह गुरुग्राम में कहां पर है?

अपडेटेड Jun 18, 2025 पर 10:28 AM
Story continues below Advertisement
डीएलएफ का सबसे ऊंचा रेजिडेंशियल स्ट्रक्चर डीएलएफ प्रिवाना नॉर्थ प्रोजेक्ट 17.7 एकड़ में फैला हुआ है। इ

DLF News: गुरुग्राम में डीएलएफ का ₹11 हजार करोड़ का लग्जरी प्रोजेक्ट DLF Privana North एक हफ्ते में ही पूरा बिक गया। कंपनी ने खुद 18 जून को इसकी जानकारी दी। इस प्रोजेक्ट में लग्जरी घरों का एक्स्क्लूसिव कलेक्शन है। यह गुरुग्राम के सेक्टर 76 और सेक्टर 77 में फैले हुए 116 एकड़ में इंटीग्रेटेड टाउनशिप डीएलएफ प्रिवाना का एक हिस्सा है। कंपनी के इस ऐलान का डीएलएफ के शेयरों पर भी आज पॉजिटिव असर दिखा और निवेशकों ने इसकी भी जोरदार खरीदारी शुरू कर दी। यह प्रोजेक्ट डीएलएफ ने अब तक जितने भी रेजिडेंशियल स्ट्रक्चर बनाए हैं, उनमें सबसे ऊंचा है।

DLF Privana North के बारे में

डीएलएफ का सबसे ऊंचा रेजिडेंशियल स्ट्रक्चर डीएलएफ प्रिवाना नॉर्थ प्रोजेक्ट 17.7 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें छह स्टिल्ट और 50 मंजिला प्रीमियम टावर्स हैं। डीएलएफ होम डेवलपर्स के ज्वाइंट एमडी और चीफ बिजनेस ऑफिसर आकाश ओहरी का कहना है कि मजबूत सेल्स से डीएलएफ के प्रोजेक्ट को लेकर अच्छी मांग दिख रही है। कंपनी का कहना है कि प्रिवाना नॉर्थ में 1152 स्पेसियस और 4 बीएचके रेजिडेंस और 12 ग्रैंड पेंटहाउस हैं। इससे पहले डीएलएफ के प्रिवाना साउथ और प्रिवाना वेस्ट को भी शानदार रिस्पांस मिल चुका है।


शेयरों की क्या है स्थिति?

डीएलएफ के ₹11 हजार करोड़ के लग्जरी प्रोजेक्ट को सोल्ड आउट के ऐलान ने शेयरों की खरीदारी बढ़ा दी। इंट्रा-डे में आज बीएसई पर यह 1.83% उछलकर ₹867.00 पर पहुंच गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी शेयर मजबूत स्थिति में हैं। फिलहाल यह 1.55% के उछाल के साथ ₹864.60 पर है। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 26 सितंबर 2024 को यह एक साल के हाई ₹928.70 और 7 अप्रैल 2025 को एक साल के निचले स्तर ₹601.20 पर था।

DLF Q4 Results: मार्च तिमाही में मुनाफा 39% बढ़ा, शेयरहोल्डर्स का देगी ₹6 का डिविडेंड

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।