गोदरेज प्रॉपर्टीज ने कोलकाता के तेजी से विकसित हो रहे जोका में 53 एकड़ जमीन खरीदी है। कंपनी ने 20 जनवरी को यह जानकारी दी है। गोदरेज प्रॉपर्टीज इस जमीन का इस्तेमाल रेजिडेंशियल प्लॉट विकसित करने के लिए करेगी। इससे कंपनी को 500 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हो सकता है। कंपनी ने कहा है कि प्रस्तावित प्रोजेक्ट के तहत 13 वर्ग फीट एरिया बिक्री के लिए उपलब्थ हो सकता है।
गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) इस जमीन पर मुख्य रूप से रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट डेवलप करेगी। कंपनी के एमडी और सीईओ गौरव पांडेय ने कहा कि इस प्लॉट के अधिग्रहण से देश के बड़े शहरों में कंपनी की मौजूदगी बढ़ने जा रही है। उन्होंने कहा कि हम जोका में इस जमीन का इस्तेमाल शानदार प्लॉट डेवलप करने के लिए करने जा रहे हैं। इससे रेजिडेंट्स के लिए लंबी अवधि में काफी वैल्यू क्रिएट होगी। जोका मुख्य शहर के करीब स्थित है। यह डायमंड हार्बर के भी करीब है, जहां से समुद्र का नजारा दिखता है।
यह भी पढ़ें: Deepika Padukone और रणवीर सिंह ने 7 लाख रुपये महीना किराए पर दिया अपना अपार्टमेंट
जोका कोलकाता के एक शानदार रेजिडेंशियल हब के रूप में विकसित हो रहा है। यहां ढांचागत सुविधाएं बेहतर हो रही हैं। इस इलाके में आईआईएम-कोलकाता स्थित है। यह इलाका कोलकाता मेट्रो के लाइन 3 से भी जुड़ा हुआ है।