देश के टॉप 30 टीयर-टू शहरों में लॉन्च किए गए रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स से जुड़ी औसत कीमतों में पिछले एक साल के दौरान (अक्टूबर 2024 तक) 65 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्टेड एनालिटिक्स फर्म प्रॉपइक्विटी (PropEquity) के मुताबिक, नए लॉन्च किए गए प्रोजेक्ट्स में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी जयपुर में देखने को मिली, जहां इन प्रोजेक्ट्स के वेटेड एवरेज प्राइस में पिछले एक साल में 65 पर्सेंट तक की बढ़ोतरी देखने को मिली और भाव 4,240 वर्ग फुट से बढ़कर 6,979 वर्ग फुट पर पहुंच गया। इसके बाद इंदौर (20 पर्सेंट) और देहरादून (14 पर्सेंट) का नंबर रहा।
